Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: ऋषिता और प्रियांशु कुमारी ने दो दिनों में जीते दिल और जॉब्स में हासिल किया बड़ा मुकाम

- Photo by : social media

झारखण्ड:  Published by: Saiyed Saif Hussain , Date: 19/11/2025 06:13:28 pm Share:
  • झारखण्ड:
  • Published by: Saiyed Saif Hussain ,
  • Date:
  • 19/11/2025 06:13:28 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कलां से निकली दो असाधारण बेटियों ने यह साबित कर दिया कि ख़्वाब जगह देखकर नहीं, बल्कि हिम्मत, लगन और जज़्बे देखकर पूरे होते हैं

विस्तार

झारखण्ड: हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कलां से निकली दो असाधारण बेटियों ने यह साबित कर दिया कि ख़्वाब जगह देखकर नहीं, बल्कि हिम्मत, लगन और जज़्बे देखकर पूरे होते हैं। श्री राजेश कुमार गुप्ता, जो हुसैनाबाद के  राजकीय मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, आज गर्व और खुशी से भरे हुए हैं। संसाधनों की कमी, छोटे कस्बे का माहौल—इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर जो मिसाल पेश की है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।  ऋषिता कुमारी – क़ाबिलियत की चमकती मिसाल 17 नवंबर 2025 को उनकी छोटी बेटी ऋषिता कुमारी, जो Ramaiah Institute of Technology, Bengaluru में Computer Science की अंतिम साल की छात्रा हैं, ने एक शानदार कामयाबी हासिल की।

Xceedence Company के कैंपस सिलेक्शन में कुल 250 तलबा लिखित परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से सिर्फ़ 30 को इंटरव्यू के लिए चुना गया, और आख़िरकार महज़ 5 नुमायाँ तलबा को सिलेक्ट किया गया। इन चुनिंदा पाँच में—हमारे इलाक़े की फ़ख़्र-ए-हुसैनाबाद बेटी, रिशिता भी शामिल है। यह सिर्फ़ एक जॉब नहीं, बल्कि जद्दो-जहद और हुनर की बेहतरीन मिसाल है। यह उपलब्धि हुसैनाबाद क्षेत्र के लिए गर्व की बात है  प्रियांशु कुमारी – दूसरे ही दिन दूसरी रोशन कामयाबी- रिशिता की कामयाबी के अगले ही दिन, बड़ी बेटी प्रियांशु कुमारी ने भी अपनी क़ाबिलियत का लौहा मनवा दिया। डिसटिंक्शन मार्क्स के साथ B.Sc (Ag) पुसा से मुकम्मल करने के बाद, इस वक़्त वह NIBM Pune में MBA के आख़िरी साल की तलबा हैं। 18 नवंबर 2025 को उनका चयन Axis Bank, Mumbai में Deputy Manager के पद के लिए हुआ।
यह कामयाबी न सिर्फ़ उनके परिवार, बल्कि तमाम गुरुओं, मुहल्ले और इलाके के लिए भी इज़्ज़त और सरे-आम फ़ख़्र का सबब है। मात्र दो दिनों में दो रौशन कामयाबियाँ — यह किसी एक घर की जीत नहीं, बल्कि पूरे हुसैनाबाद की सर-बुलंदी है। इन दोनों बहनों ने यह साबित कर दिया कि इरादा मजबूत हो तो पस्ती, तंगी, और छोटी जगह कभी रुकावट नहीं बनती  श्री राजेश कुमार गुप्ता जी और परिवार को कोटि–को


Featured News