Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: पुलिस ने खोखा-नुमा दुकनों का किया सीधा ध्वस्तीकरण, गैंग की वसूली पर कड़ी कार्रवाई

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Satish , Date: 19/11/2025 05:54:04 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 19/11/2025 05:54:04 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पनप रही छोटी-छोटी गैंगों और उनके गुर्गों के आतंक पर आज पुलिस ने ऐसा प्रहार किया कि इलाके में दहशत की जड़ें हिल गईं। टोल टैक्स के आसपास अ

विस्तार

हरियाणा: क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पनप रही छोटी-छोटी गैंगों और उनके गुर्गों के आतंक पर आज पुलिस ने ऐसा प्रहार किया कि इलाके में दहशत की जड़ें हिल गईं। टोल टैक्स के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जाए गए सभी अवैध खोखों को भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया गया। बताया जाता है कि इन खोखा-नुमा दुकानों को गैंग के लोग ही यहां खड़ा करवाते थे और हर महीने 5 हजार रुपए तक की वसूली की जाती थी। मीडिया में लगातार ख़बरें उजागर होने के बाद आज पुलिस ने बिना किसी को मौका दिए पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। न तो सामान हटाने की इजाज़त मिली, न ही किसी तरह का बहाना, सीधा एक्शन, सीधा ध्वस्तीकरण!

इधर शहर के बीचोंबीच भी पुलिस की सख्ती देखने को मिली। निजामपुर रोड स्थित अंगिरा मेडिकल स्टोर के कर्मचारी की बीच बाजार पीट-पीटकर टांगें तोड़ने के मामले में पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए और थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और गैंगों के नेटवर्क पर शिकंजा कस रही है। शहरवासियों ने इस एक्शन पर जिला पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी का आभार जताते हुए कहा अब बारी काले शीशे वाले, बिना नंबर प्लेट के वाहनों और जाती-सूचक मोटी पट्टियां लगा कर चलने वालो की हो। गांव-गांव पनप रहे दहशतगर्दों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सर्च अभियान तेज किया जाए। आज की कार्रवाई से साफ है, नांगल चौधरी में अब दहशत का कारोबार नहीं चलेगा, कानून का राज चलेगा।


Featured News