Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: श्री नागाजी सरोवर में संभाग स्तरीय रामलीला का शुभारंभ, एसडीओपी रवि प्रकाश सिंह भदोरिया ने फीता काट कर किया उद्घाटन”

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 19/11/2025 05:51:05 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 19/11/2025 05:51:05 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का चरित्र का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए,,, रामायण का चित्रण होता है रामलीला,,, रामलीला देखने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है

विस्तार

मध्य प्रदेश: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का चरित्र का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए,,, रामायण का चित्रण होता है रामलीला,,, रामलीला देखने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है मगर हम जानबूझकर अपने जीवन में  नहीं उतारते लेकर  यदि हर व्यक्ति भगवान राम के जीवन चरित्र का अनुसरण करके चले तो उसका जीवन खुशहाल होगा और यह धरती सतयुग कहलाएगी रवि प्रकाश सिंह भदोरिया एसडीओपी श्री नागाजी सरोवर परिक्रमा भक्त मंडल के द्वारा श्री नागाजी सरोवर में संभाग स्तरीय रामलीला का आयोजन का आज शुभारंभ आज मुख्य अतिथि एसडीओपी रवि प्रकाश सिंह भदोरिया ने फीता काट कर किया,,तथा शुभारंभ की अध्यक्षता दिनेश शर्मा अध्यक्ष गिरिराज जी भक्त मंडल एवं संचालक शिवम महाविद्यालय ने किया ,,,विशेष अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज,,,हीरा सिंह तोमर,थे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेंद्र सिंह तोमर एवं हरिओम गुप्ता ने संयुक्त रूप से कीया, इस अवसर पर बताया गया कि रामायण जीवन उपयोगी है प्रत्येक व्यक्ति को रामायण का अनुसरण तथा भगवान राम के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए,, आज प्रथम दिन 

इस मौके पर सरोवर परिक्रमा भक्त मंडल के द्वारा मुख्य अतिथि रवि प्रकाश सिंह भदोरिया तथा दिनेश शर्मा अध्यक्षता तथा महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज का साल और श्रीफल से सम्मान किया गया आज प्रथम दिन नारद मोह का मंचन किया गया जिसमें विश्व मोहिनी का हाथ देखकर नारद जी का विवाह करने के लिए भगवान विष्णु जी से बस्त्र व सुंदरता मांगी   विश्व मोहिनी से शादी करने के लिए भगवान विष्णु जी से वस्त्र मांगे स्वरूप मांगा भगवान विष्णु जी ने नारद जी को वानर का स्वरूप दे दिया और वानर का स्वरूप लेकर नारद जी विश्व मोहिनी के स्वयंवर में गए जहां शंकर जी के गणो  ने उन्हें  दर्पण दिखाया उसके बाद नारद जी ने पानी में अपना चेहरा देखा और भगवान विष्णु को गुस्सा में आकर श्राप दे दिया श्राप देने के बाद नारद जी को पछतावा हुआ तब फिर से उन्होंने कहा कि यही वानर रूप जो तुमने मुझे दिया है यही वानर रूप आपका सहयोग करेगा आज

 रामलीला में नारद की भूमिका हरिओम गुप्ता ने, भगवान विष्णु की भूमिका सोनू सिंह तोमर भदावली ने ,इंद्र की भूमिका गिरधारी सिंह तोमर ने ,कामदेव की भूमिका अमित शुक्ला ने,मोहिनी की भूमिका सुंदर सिंह ने, तथा भगवान शंकर की भूमिका जागेश्वर सिंह ने, तथा शंकर जी के गण  की भूमिका जयवीर सिंह फौजी व संजू तोमर ने तथा अप्सरा की भूमिका शरीफ खां वह अमित परमार ने निभाई सिल निधि की भूमिका राजाशील निधि की भूमिका सोनू सिंह प्रेम पुरा ने, सदा ब्रह्मा जी की भूमिका चेतराम शर्मा ने निभाई,,,, आज रामलीला की व्यवस्थाएं रणवीर सिंह तोमर, हीरा सिंह तोमर, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव वकील, राधा चरण सिंह तोमर तथा श्याम सुंदर वर्मा आदि के द्वारा देखी गई।