Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: राहुल नवरंग अपने पिता बाबू सिंह मालवीय के स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में, नेहा जाटव ने संगठन संभालने का दिया भरोसा

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Rahul , Date: 19/11/2025 05:17:06 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Rahul ,
  • Date:
  • 19/11/2025 05:17:06 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक राहुल नवरंग के पूज्य पिताजी बाबू सिंह मालवीय जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए मिशन महाराजा बली सेना संगठन

विस्तार

मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक राहुल नवरंग के पूज्य पिताजी बाबू सिंह मालवीय जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए मिशन महाराजा बली सेना संगठन की प्रदेश अध्यक्ष बहन नेहा जाटव अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बाबू सिंह मालवीय जी का हालचाल जाना और राहुल नवरंग को हिम्मत दी। बहन नेहा जाटव ने कहा, "हम तुम्हारे साथ हैं, आप हिम्मत रखिए, जब तक आपके पापा जी की तबीयत ठीक नहीं होगी, आप कहीं भी नहीं जाएँगे, संगठन का काम मैं खुद संभाल लूँगी"।

राहुल नवरंग ने अपने पूज्य पिताजी को ब्लड डोनेट किया, जिससे उनके प्रति उनके प्यार और समर्पण का पता चलता है। बहन नेहा जाटव ने कहा कि राहुल नवरंग ने अपने पिता के प्रति सच्चे बेटे की भूमिका निभाई है और दिखा दिया है कि वो अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं। नेहा जाटव ने आगे कहा कि जब बाबू सिंह मालवीय नवरंग जी ऐसी परिस्थिति में हैं तो उनके दोनों बड़े बेटे ने साथ छोड़ दिया, लेकिन राहुल नवरंग ही उनके साथ में रहे और हमने बहुत समझाया उनको उनके पिताजी को लेकर वो कितना भावुक हो गए थे, उनके आँखों से आँसू नहीं रुक रहे थे, वो अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं।
 

Related News

झारखण्ड: ऋषिता और प्रियांशु कुमारी ने दो दिनों में जीते दिल और जॉब्स में हासिल किया बड़ा मुकाम

असम: असम पुलिस ने ड्रग्स तस्करी पर किया बड़ा अभियान, कठोरी गाँव से हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार”

मध्य प्रदेश: नगर परिषद् रानापुर ने बस स्टैंड शौचालय का निरीक्षण कर स्वच्छता सुधार और रंगोली के माध्यम से जागरूकता दी

हरियाणा: पुलिस ने खोखा-नुमा दुकनों का किया सीधा ध्वस्तीकरण, गैंग की वसूली पर कड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश: श्री नागाजी सरोवर में संभाग स्तरीय रामलीला का शुभारंभ, एसडीओपी रवि प्रकाश सिंह भदोरिया ने फीता काट कर किया उद्घाटन”

उत्तर प्रदेश: IFTM यूनिवर्सिटी में छात्राओं की भिड़ंत, वायरल वीडियो से मामला तूल पकड़ गया


Featured News