-
☰
उत्तर प्रदेश: कछवां पुलिस की बड़ी सफलता: साइबर ठगी के ₹40,000 और गुम हुआ मोबाइल बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना कछवां, जनपद मीरजापुर की साइबर पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी एवं गुमशुदा मोबाइल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि तथा गुम
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना कछवां, जनपद मीरजापुर की साइबर पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी एवं गुमशुदा मोबाइल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि तथा गुम हुआ मोबाइल सफलतापूर्वक बरामद कर उसे सुपुर्द किया गया। आवेदक विकास कुमार पटेल पुत्र लाल बहादुर, निवासी ग्राम नारायणपुर, जमुआ, थाना कछवां, मीरजापुर द्वारा दिनांक 04.11.2025 को ऑनलाइन ठगी (₹40,000/-) तथा मोबाइल OPPO A15s (कीमत ₹13,990/-) गुम होने की शिकायत थाना कछवां की साइबर सेल में दर्ज कराई गई थी। शिकायत को NCRP पोर्टल पर दर्ज करते हुए साइबर टीम द्वारा तत्काल जांच प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कार्यरत साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं प्रभावी कार्रवाई के माध्यम से दिनांक 18.11.2025 को शिकायतकर्ता की पूरी धनराशि ₹40,000/- तथा गुम हुआ मोबाइल OPPO A15s बरामद कर उसे वापस करा दिया। पैसे व मोबाइल वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाना कछवां पहुंचकर मीरजापुर पुलिस, उच्चाधिकारियों एवं साइबर क्राइम टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साइबर पुलिस टीम द्वारा पीड़ित को साइबर सुरक्षा संबंधी आवश्यक जागरुकता प्रदान की गई तथा अन्य लोगों को भी ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने हेतु प्रेरित किया गया।साइबर सेल टीम, थाना कछवां (मीरजापुर) निरीक्षक अमरजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह, चौकी प्रभारी जमुआ हेड कांस्टेबल गुफरान खान, चौकी जमुआ कांस्टेबल संजीत मौर्य, थाना कछवां।