Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नागौर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड में 84 बैंक खातों का अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड नेटवर्क बेनकाब, 24 आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 19/11/2025 01:21:07 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 19/11/2025 01:21:07 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहल साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सु

विस्तार

राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहल साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर, श्री प्रवेन्द्र महला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारा त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ नागौर एवं श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी, वृत्त नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री सुरेश कॅस्वा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, नागौर जिला नागौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना साइबर थाना के प्रकरण सं. 18 / 2025 318(4),316(2),61(2)(ए), 112 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 66 सी, 66डी आईटी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 24 म्युल खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे अनुसंधान जारी है।
घटना :- दिनांक 13.10.2025 को श्री लुकमान पुत्र अब्दुल सतार जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी खजवाना हाल हैड कानि0 1112 पुलिस थाना साइबर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नागौर के आदेशानुसार साइबर अपराध में यूको बैंक के सभी 

म्यूल खातों पर साईबर शिकायत पंजिबंद होकर प्रथम लेयर में विभ्भिन राज्यों के पीड़ितों की वैध राशि को संदिग्ध खातों में अवैध तरीके से जमा करवाई है, जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक कार्यालय नागौर के पत्रांक 592 दिनांक 12.10.2025 के मय 84 खाता नम्बर की सूची मय खातेधारक दस्तावेज जिसमें Acknowledgement No Disputed Amount से प्राप्त सूची अनुसार यूको बैंक खाते धारक 01 - Sharafat s/o Bundu R/o Matamand Gali Marwad Mundwa Nagaur व अन्य 83 खातों धारकों द्वारा साईबर शिकायतों के अनुसार इलाका थाना क्षैत्र के बैंको में अपने खाते खुलवाकर ऑनलाईन इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से दूसरे राज्यों में साईबर ठगी का अपराध कराना पाया गया है। जिस पर खाताधारकों के विरूद्व पूर्व से साईबर शिकायतें विभिन्न राज्यों के थानों में दर्ज है साईबर शिकायतों से यह प्रतीत होने पर कि उपरोक्त खाताधारकों ने अपने खातों का उपयोग आमजन के साथ लोभ एंव लालच देकर धोखे में रख कर अपने खातों में अवैध तरीके से राशी जमा होना पाया गया है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 18 / 2025 दिनांक 13.10.2025 जुर्म धारा 316(2), 318(4),61(2)(ए) BNS व 66सी, 66डी IT ACT पुलिस थाना साईबर नागौर में दर्ज कर, अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी श्री सुरेश कॅस्वा नि.पु. पुलिस थाना सदर नागौर के जिम्में होने पर अनुसंधान द्वारा प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तारसुदा आरोपियों से गहनता से अनुसंधान जारी है।

Related News

मध्य प्रदेश: राहुल नवरंग अपने पिता बाबू सिंह मालवीय के स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में, नेहा जाटव ने संगठन संभालने का दिया भरोसा

उत्तर प्रदेश: सेक्रेड हार्ट स्कूल में सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता, कुमकुम ने जीता प्रथम स्थान

बिहार: नवादा व्यवहार न्यायालय में गंदगी से अधिवक्ताओं और आगंतुकों की परेशानी बढ़ी

मध्य प्रदेश: ठेला–फुटपाथ व्यापारयों की बिना सूचना हटाने की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन, कानून उल्लंघन का आरोप

उत्तर प्रदेश: आमघाट ओवरब्रिज में देरी पर केंद्रीय राज्यमंत्री की फटकार, सेतु निगम को एक माह की अंतिम चेतावनी

उत्तर प्रदेश: नेशनल वाटर अवॉर्ड में मीरजापुर को नॉर्थ ज़ोन में प्रथम स्थान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित


Featured News