-
☰
मध्य प्रदेश: 69वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का समापन प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विजेता टीमों को किया सम्मानि
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीमों को किया पुरस्कृत 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का
विस्तार
मध्य प्रदेश: प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीमों को किया पुरस्कृत 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन नरसिंहपुर,- प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में और परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक व नरेश पाठक, नपा अध्यक्ष गाडरवारा शिवाकांत मिश्रा, मिनेन्द्र डागा, रामसनेही पाठक, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा, राष्ट्रीय व्हालीबॉल कोच चंदर सिंह, वीर सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग अरुण इंग्ले, डीईओ प्रतुल इंदुरख्या, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। मंत्रीद्वय गोविंद सिंह राजपूत व श्री उदय प्रताप सिंह और अन्य अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। अतिथियों ने 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल को प्रथम, तमिलनाडू को द्वितीय व सीबीएसई को तृतीय और बालक वर्ग में सीबीएसई को प्रथम, हिमाचल प्रदेश को द्वितीय व गुजरात को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह बालिका वर्ग में लिब्रो में पश्चिम बंगाल की सुमना, सेटर में तमिलनाडू की प्रतीका, वेस्ट अटैकर पश्चिम बंगाल की तनीषा राय व ऑल राउंडर में सीबीएसई की श्रेया और बालक वर्ग में लिब्रो में गुजरात के नेताम मलिक, सेटर में हिमाचल प्रदेश प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से गाडरवारा में राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे पूरे भारत देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों का समावेश हुआ है, जो प्रसन्नत्ता का विषय हैं। यहाँ हमारे देश की संस्कृति की झलक देखने क़ो मिल रही है। मंत्री राजपूत ने कहा कि युवा अवस्था में मैनें स्वयं बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल खेला है। इस खेल में मेरी शारीरिक ऊंचाई अधिक होने का मुझे लाभ मिलता था। इस प्रतियोगिता में भी अधिक ऊँचाई वाले खिलाड़ियों क़ो मैने देखा, जिन्होंने निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन दिखाया होगा। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल का होना बहुत जरुरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के सहयोग के लिए गाडरवारा और जिले के लोगों का आभार व्यक्त किया। मंत्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बहुत बड़ी व्हालीबॉल प्रतियोगिता इस छोटे शहर गाडरवारा में आयोजित करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन प्रशासन सहित यहां के नागरिकों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की जो अदभुत उदाहरण बनकर सामने आई। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को यहां अपनत्व महसूस हुआ है। बाहर से आए खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन, रहने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में सभी ने साथ मिलकर कार्य किया, इसके लिए मंत्री सिंह ने कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का मंच संचालन मिनेन्द्र डागा, दीपक अग्निहोत्री व मनीष शंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। पद्मश्री सूफी गायक कैलाश खेर के गीतों ने बांधा समा 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर देर रात्रि तक पद्मश्री सूफी गायक कैलाश खेर ने विभिन्न गानों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने इन गानों का लुफ्त उठाया। श्री कैलाश खेर ने अपनी आवाज में "कौन है बो... कौन है बो... कहा से बो आया...", "जय- जय कारा, स्वामी देना साथ हमारा..." आदि विभिन्न गानों की शानदार प्रस्तुति दी। यहां मौजूद बड़ी संख्या में श्रोताओं ने उनके गानों का जमकर लुफ्त उठाया।