-
☰
उत्तर प्रदेश: जल योजना बाधित, प्रधान व जल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मेरठ दौराला ब्लॉक ग्राम महल का में ग्रामवासी परेशान हो रहे थे सुनील उर्फ सूखा ने चैनल लगवा दिया है जब ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी अपनी मनमानी कर रहे हैं ग्राम महल का प्रधान की
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मेरठ दौराला ब्लॉक ग्राम महल का में ग्रामवासी परेशान हो रहे थे सुनील उर्फ सूखा ने चैनल लगवा दिया है जब ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी अपनी मनमानी कर रहे हैं ग्राम महल का प्रधान की जांच होनी चाहिए। मेरठ सरधना विधानसभा 44 दौराला ब्लॉक ग्राम महल का मोदी जी की योजना का टंकी का पानी गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है जगह-जगह पानी जमीन से उबल रहा है जल निगम वाले मेरी शिकायत पर देखने आए हुए हैं जल निगम वालों की अनदेखी हो रही है जय हिंद।