-
☰
उत्तराखंड: यात्रियों ने सुविधाओं की सराहना करते हुए गंगोलीहाट हेतु किया प्रस्थान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: विधानसभा गंगोलीहाट के बेरीनाग तहसील के चौकोड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना का नैनीताल से चला यात्रियों का दल बागेश्वर बैजनाथ के दर्शन करने की
विस्तार
उत्तराखंड: विधानसभा गंगोलीहाट के बेरीनाग तहसील के चौकोड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन योजना का नैनीताल से चला यात्रियों का दल बागेश्वर बैजनाथ के दर्शन करने की उपरांत आज चौकोड़ी पहुंचा चौकड़ी में दोपहर भोजन सुविधा लेने के उपरांत यह 32 सदस्य दल गंगोलीहाट के लिए रवाना हो चुका है, सभी यात्रियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जाए जा रही इस योजना की तारीफ की गई एवं कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा दी। जाने वाली सुविधाओं की भी यात्रियों द्वारा प्रशंसा की गई, यह दल गंगोलीहाट माता के दर्शन करने के बाद कल जागेश्वर रात्रि विश्राम करने के पश्चात परसों नैनीताल को जाएगा। चौकोड़ी में यात्रियों का स्वागत करने में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दीपक पंत, दीप पपने, रविंद्र अधिकारी, दीप पंत, लाल सिंह, धन सिंह, कपूर, हेमंत,प्रकाश, विमला देवीआदि शामिल थे।