-
☰
उत्तर प्रदेश: नेशनल वाटर अवॉर्ड में मीरजापुर को नॉर्थ ज़ोन में प्रथम स्थान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जल संरक्षण जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित छठवें नेशनल वाटर अवॉर्ड में जनपद मीरजापुर ने नॉर्थ ज़ोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर प्रदेश व देश में अपनी उल्लेखनीय
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जल संरक्षण जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित छठवें नेशनल वाटर अवॉर्ड में जनपद मीरजापुर ने नॉर्थ ज़ोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर प्रदेश व देश में अपनी उल्लेखनीय पहचान दर्ज की है। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। जनपद की उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मीरजापुर में जल जीवन मिशन, अटल भू-जल योजना तथा जल संरक्षण जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल है तालाबों का गहरीकरण सोकपिट निर्माण बंधी निर्माण एवं समतलीकरण वन क्षेत्रों में ट्रेंच का निर्माण कर्णावती व लोहंदी सहित छोटी नदियों का सुंदरीकरण वर्षा जल संचयन संरचनाओं का विकास
इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनभागीदारी एवं उत्कृष्ट जल प्रबंधन के आधार पर जनपद मीरजापुर को प्रथम राष्ट्रीय जल पुरस्कार तथा जल संचय जनभागीदारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि से जनपद मीरजापुर ने जल संरक्षण के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को और अधिक सुदृढ़ किया है। यह सम्मान जनपद में संचालित योजनाओं, अधिकारियों की प्रतिबद्धता तथा जनसहभागिता का परिणाम है।