-
☰
मध्य प्रदेश: ठेला–फुटपाथ व्यापारयों की बिना सूचना हटाने की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन, कानून उल्लंघन का आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: महाकाल क्षेत्र के पास लंबे समय से व्यापार कर रहे हाथ-ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों को बिना सूचना दिये हटाये जाने की कार्रवाई की गई यह तो कानुन 2014 का खुला उल्लघन है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: महाकाल क्षेत्र के पास लंबे समय से व्यापार कर रहे हाथ-ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों को बिना सूचना दिये हटाये जाने की कार्रवाई की गई यह तो कानुन 2014 का खुला उल्लघन है। कानून को लागू हुए 11 साल हो चुके है इन 11 वर्षों में पथ विक्रेताओं के कानुन के अन्र्तगत संरक्षण व सर्वेक्षण नहीं किया जा रहा है। जिसके विरोध में देवास रोड स्थित आईजी कार्यालय के बाहर व्यापारी संघ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने आईजी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदेश महामंत्री संजय चौहान ने बताया कि सावन शुरू होने से पहले ही इन छोटे व्यापारियों को हटाया गया था, जिसके बाद से व्यापारी लगातार विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरसिंह घाट चौराहे पर कार पार्किंग की व्यवस्था होने से कभी जाम की स्थिति नहीं बनती थी, लेकिन पार्किंग बंद होने के बाद जैसे ही व्यापारियों ने दोबारा अपने ठेले लगाने की कोशिश की, नगर निगम की टीम ने उन्हें रोक दिया। यहां तक कि उनका सामान जप्त करने की धमकी भी दी जा रही है, जिससे कई परिवारों की रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि वे फूल-प्र।