-
☰
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मलेरिया-फाइलेरिया उन्मूलन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजय द्विवेदी की अध्यक्षता में मलेरिया एवं फाइलेरिया उन्मूलन के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजय द्विवेदी की अध्यक्षता में मलेरिया एवं फाइलेरिया उन्मूलन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण CHO, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मलेरिया एवं फाइलेरिया की रोकथाम, लक्षणों की पहचान, उपचार पद्धति तथा सामुदायिक जागरूकता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि “मलेरिया एवं फाइलेरिया दोनों ही नियंत्रित किए जा सकने वाले रोग हैं, लेकिन इनके उन्मूलन के लिए समुदाय तक सही जानकारी पहुँचाना और समय पर उपचार उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में आशा एवं CHO की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।