-
☰
मध्य प्रदेश: नगर परिषद् रानापुर ने बस स्टैंड शौचालय का निरीक्षण कर स्वच्छता सुधार और रंगोली के माध्यम से जागरूकता दी
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: नगर परिषद् रानापुर की टीम द्वारा आज नप अध्यक्ष दीपमाला नलवाया और सीएमओ लक्ष्मीकांत शर्मा के निर्देश पर वार्ड 09 स्थित बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: नगर परिषद् रानापुर की टीम द्वारा आज नप अध्यक्ष दीपमाला नलवाया और सीएमओ लक्ष्मीकांत शर्मा के निर्देश पर वार्ड 09 स्थित बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। नप कि टीम मे स्वछता प्रभारी उपयंत्री अर्पित हटिला, चिमनलाल चौहान अर्जुन चौधरी सईद मकरानी सना सोमला और सफाईकर्मियों टीम शामिल थी। निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्वछता, साफ-सफाई व्यवस्था एवं रख-रखाव से संबंधित सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही नगर परिषद् रानापुर टीम द्वारा रंगोली बनाई गई साथ ही साफ सफाई व्यवस्था का संदेश दिया साथ ही उपयोगकर्ताओ से शौचालय की सफाई एवं रख-रखाव से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया गया, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाया जा सके।