Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: करही गांव के उपसरपंच महेंद्र बघेल लापता, ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैंड पर किया चक्काजाम 

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Reetesh Kumar Manhar , Date: 08/09/2025 02:16:21 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Reetesh Kumar Manhar ,
  • Date:
  • 08/09/2025 02:16:21 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: करही गांव के उपसरपंच लापता अबतक नहीं मिली कोई सुराग, ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैंड में किया चक्काजाम।

विस्तार

छत्तीसगढ़: करही गांव के उपसरपंच लापता अबतक नहीं मिली कोई सुराग, ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैंड में किया चक्काजाम। वाहनों की लगी लंबी कतारे, जानिए कौन कौन से मार्ग बाधित। करही गांव के उपसरपंच लापता अबतक नहीं मिली कोई सुराग, ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैंड में किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतारे, जानिए कौन कौन से मार्ग बाधित। जांजगीर चांपा सक्ती जिले की महानदी किनारे लगे ग्राम पंचायत करही में उप सरपंच महेंद्र बघेल 6 सितंबर दिन शनिवार को रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। वही मामले को 40 घंटे बीत जाने के बाद अबतक महेंद्र का कोई पता नहीं चल सका है, जिसके बाद आक्रोशित होकर परिजनों और ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैण्ड में चक्काजाम कर दिया है। आपको बता दे कि करही के उपसरपंच पिछले दो दिन से लापता है, लेकिन अबतक पुलिस उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं लगा सकी है, वही चांपा एसडीओपी के द्वारा पुलिस कि अलग-अलग टीम बनाकर तलाश कि जा रही है, लेकिन अभी तक उपसरपंच के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। वही पुलिस के द्वारा संदिग्धो को पकड़कर पुछताछ की जा रही हैं. उसके बाद भी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है, जिसके कारण ग्रामीणों और परिजन के द्वारा बिर्रा चौक में चक्काजाम कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. वही पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाई दी जा रही है।  आपको बता दे कि बिर्रा बस स्टैंड जहां अभी चक्काजाम है, जिला अलग अलग शहरों चांपा, शिवरीनारायण, हसौद सारंगढ़ को हटाया गया। 


Featured News