-
☰
Delhi Fatehpurberi: किश्त को लेकर हुई बेहेस, पति ने किया पत्नी पर पेचकस से हमला, पति बना हैवान
- Photo by : social media
संक्षेप
दिल्ली: नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली सी किश्त को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
विस्तार
दिल्ली: नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली सी किश्त को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर पति ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी पर पेचकस (स्क्रू ड्राइवर) से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति और पीड़िता के बीच घरेलू सामान की किश्तों को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार रात को यह विवाद फिर उभर आया और देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए पति ने पास में रखा पेचकस उठाया और पत्नी पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।
डॉक्टरों के अनुसार, पेट और गर्दन के पास पेचकस से किए गए वार बेहद खतरनाक थे। फिलहाल महिला को ICU में भर्ती कर विशेष निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे उसकी जिंदगी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू हिंसा की घटनाएं लगातार क्यों बढ़ रही हैं। मामूली बातों पर इस तरह का हिंसक व्यवहार समाज के भीतर छिपे गुस्से और तनाव की गंभीर तस्वीर पेश करता है। किश्त जैसे सामान्य विषय पर इस तरह की बर्बरता न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी सवाल खड़े करती है।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित