Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: अस्पताल निर्माण को लेकर रामगढ़-भगवानपुर में नाराज़गी, 83वें दिन भी जारी धरना

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Satish , Date: 08/09/2025 11:10:05 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 08/09/2025 11:10:05 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: रेवाड़ी 7 सितम्बर (सतीश कुमार ) रामगढ़-भगवानपुर वासियों के बीच 200 बेड के सरकारी अस्पताल को गांव कि जमीन पर बनाये जाने को लेकर बातचीत हुई, जिस पर पंचायत के सामने राव इंद्रजीत सिंह ने पानी के टैंक के लिए लगभग 10 कीले जमीन फ्री में दिए जाने की बात रखी, जिस पर पंचायत सहमत हो गई और जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई।

विस्तार

हरियाणा: रेवाड़ी 7 सितम्बर (सतीश कुमार ) रामगढ़-भगवानपुर वासियों के बीच 200 बेड के सरकारी अस्पताल को गांव कि जमीन पर बनाये जाने को लेकर बातचीत हुई, जिस पर पंचायत के सामने राव इंद्रजीत सिंह ने पानी के टैंक के लिए लगभग 10 कीले जमीन फ्री में दिए जाने की बात रखी, जिस पर पंचायत सहमत हो गई और जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। लेकिन जब बात सरकारी अस्पताल बनाने की आई। राव साहब ने जमीन कम बता कर,उसे कहीं और बनाने की बात कही और आखिरकार साहबजपुर खालसा की जमीन पर सरकारी अस्पताल बनाने की बात कही, इस तरह रामगढ़-भगवानपुर वासी अपने-आपको ठगे -ठगे से महसूस कर रहे है और तब से वह राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैँ। वह चाह रहे हैं कि रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव बीच में आएं, पर लक्ष्मण यादव अपना बचाव करते हुए खामोश है l ग्रामीण पिछले 83 दिनों से 200 बेड का सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इसी मांग को लेकर आज रामगढ़ -भगवानपुर वसी रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव के निवासस्थान पर पहुंचे और अपना मांग पत्र देने के साथ-साथ विरोध भी जताया और इसके साथ ही 12 सितम्बर को धरना स्थल पर रेवाड़ी विधायक को चुप्पी तोड़कर आने का निमंत्रण भी दिया, आपको बता दे की पिछले विधानसभा चुनाव में रामगढ़ -भगवानपुर के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार लक्षण का जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया, तब रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा था कि मैं हर समय रामगढ़-भगवानपुर के साथ हूं क्योंकि लक्ष्मण भगवान राम का न केवल छोटा भाई है बल्कि सेवक भी है और साथ ही लक्ष्मण यादव ने यह भी कहा था कि वह हनुमान बन कर काम करेँगे। तब सरकारी अस्पताल बनाने का कोई मुद्धा नहीं था,लेकिन बाद में यह विवाद पैदा हो गया,तब से कृष्णा सरपंच का लड़का अनिल यादव मैदान ए जंग में अंगद के पाऊं कि तरह धरने पर जमने हुए है, पिछले 83 दिनों से रामगढ़-भगवानपुर बस स्टैंड के पास धरने पर बैठे है, उन्हें आस-पास के गांवो का पूरा समर्थन भी मिल रहा है, इस समय राव इंद्रजीत का साफ निर्णय है कि वह रामगढ़ वालों के आगे घुटने टेकेंगे नहीं और रामगढ़-भगवानपुर के वासी भी अपना धरना जारी रखेंगे, इस दोनों पाँटों के बीच में रेवाड़ी विधायक फस गये है,रेवाड़ी विधायक अगर रामगढ़-भगवानपुर वासियों का समर्थन करे तो राव इंद्रजीत नाराज और राव इंद्रजीत का साथ दे तो रामगढ़-भगवानपुर के लोग नाराज़,आखिर विधायक जायें तो जायें कहां, राव इंद्रजीत का झुकने का सवाल नहीं पैदा होता और ऐसा मानना है कि अगले विधानसभा चुनाव तक आंदोलन भी अंगद के पैर कि तरह जमा रहेगा,आज रामगढ़-भगवानपुर वासी अपनी मांग को लेकर रेवाड़ी विधायक के निवास स्थान पर पहुंचे और नारेबाजी के साथ-साथ उनकी चुप्पी पर विरोध जताया। 


Featured News