-
☰
हरियाणा: डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति महेंद्रगढ़ में चुनाव की मांग, स्थानीय और निष्पक्ष प्रशासक नियुक्ति का निवेदन
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपसे निवेदन किया जाता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति (रजि) महेंद्रगढ़ के प्रशासक श्री ओ पी आर्य (निवासी अंबाला) की 2 साल से अधिक बार-बार नियुक्ति करके जिला रजिस्टर द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ इंड
विस्तार
हरियाणा: उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपसे निवेदन किया जाता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति (रजि) महेंद्रगढ़ के प्रशासक श्री ओ पी आर्य (निवासी अंबाला) की 2 साल से अधिक बार-बार नियुक्ति करके जिला रजिस्टर द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स कम रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ सोसाइटीज हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक मेमो नंबर आर जी एस एच/Industries/2025/768 की स्पष्ट अवेहलना है (पत्र की प्रति संलग्न है)। इस संबंध में आपको दिनांक 13/ 11/ 2025 को प्रतिवेदन किया था तथा आपने संबंधित अधिकारी को शीघ्र चुनाव करवाने व किसी स्थानीय प्रशासक को नियुक्त करने का आश्वासन दिया था। श्रीमान जी, जिला रजिस्ट्रार महोदय द्वारा 2 साल से अधिक समय से इसी प्रशासक को बार-बार नियुक्त किया जा रहे हैं। अभी हाल में फिर उन्हीं प्रशासक को जो की अंबाला में अपना स्वयं का आंखों का अस्पताल चला रहे हैं, को नियुक्त किया है । प्रशासक द्वारा कार्यालय को गैर कानूनी रूप से सील करने, भवन निर्माण करवाने व कोई कारवाई/ प्रस्ताव आदि का रिकॉर्ड न रखने व आय व्यय का ब्योरा न देने आदि बहुत सी अनियमिताओं के बारे में जिला रजिस्ट्रार महोदय को अवगत भी कराया है परंतु सभी अनियमिताओं को दर किनार रखते हुए उन्हें फिर से प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है।
श्रीमान जी, जिला रजिस्ट्रार बार-बार चार्ज नहीं देने की रट लगाए हुए हैं जबकि चुनाव से संबंधित व अन्य रिकार्ड उनके कार्यालय में पहले से ही जमा है इसी बिनाह पर तत्कालीन रजिस्ट्रार श्री ईश्वर सिंह यादव ने लिखित में बताया था कि चुनाव से संबंधित समस्त रिकार्ड जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में उपलब्ध है तथा चुनाव प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी और श्री मनीराम योगी रिटायर्ड प्रिंसिपल को चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिया था परंतु वर्तमान ज़िला रजिस्टार द्वारा पुनः जिले में नियुक्त होने पर उन सब की अनदेखी कर जानबूझकर प्रशासक महोदय का पक्ष लेकर चुनाव नहीं करवा रहे हैं। जिसके कारण समाज में असंतोष व्याप्त है । अतः आपसे अनुरोध है कि श्री ओपी आर्य अंबाला निवासी प्रशासक की जगह दूसरा निष्पक्ष स्थानीय प्रशासक नियुक्त कर शिघ्र चुनाव करवाने की कृपा करें । प्रशासक ने बिना किसी अधिकारी के आदेश के सील लगाई, अवैध रूप से चन्दा रसीदें छपवाकर चंदा इकट्ठा किया, अवैध रूप से अडहोक कमेटी बनाकर भाई भतीजावाद फैलाईं है, इसलिए दुसरा प्रशासक लगाने,व निष्पक्ष चुनाव अधिकारी लगाकर 243 सदस्यों का चुनाव करवाने का निवेदन किया है, सुन्दर लाल जोरासिया ने बताया कि डा भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति रजि महेंद्रगढ़, के धन्नाराम पूर्व सरपंच, सुभाष चौहान, संतलाल खिच्ची, सतीश नम्बरदार, हरिसिंह प्रधान खातौद, ज़िले सिंह कलौरिया,मा ताराचंद,भुपसिह ढाणी फोगाट, हैड,मा बंसीलाल, रविप्रकाश,कर्ण सिंह पंच,आदी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश: रामगोपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी को फांसी, 9 को उम्रकैद
हरियाणा: विधायक कंवर सिंह यादव ने होंडा ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन किया
हरियाणा: जितेंद्र सिंह नेगी को स्टेट डिजिटल एंपावरमेंट अवार्ड से सम्मानित
उत्तर प्रदेश: तरबगंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र