Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सैदपुर में ओटीएस शिविर 30 उपभोक्ताओं का पंजीकरण, 2 लाख रुपये बकाया जमा

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 12/12/2025 03:27:57 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 12/12/2025 03:27:57 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सैदपुर, बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे विद्युत बिल राहत योजना (ओटीएस) के तहत गुरुवार को गोपालपुर गांव के रामलीला मैदान में विशेष शिविर लगाया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सैदपुर, बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे विद्युत बिल राहत योजना (ओटीएस) के तहत गुरुवार को गोपालपुर गांव के रामलीला मैदान में विशेष शिविर लगाया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान प्रदान किया। शिविर में 30 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और अपने बकाए में से कुल 2 लाख रुपये जमा किए।

अधिकारियों की अपील एसडीओ एके सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग पहले चरण में पंजीकरण कराएं, ताकि योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ेंगे, योजना का लाभ कम होता जाएगा। उपस्थित अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारी इस अवसर पर अवर अभियंता अमित शेखर, बृजेश कन्नौजिया, हरि यादव, छविराज यादव, रामायण यादव सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। बिजली विभाग की यह पहल ग्रामीणों के लिए राहत और सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त कर रही है, जिससे वे अपने बकाया बिलों का निपटान सरल तरीके से कर सकें।


Featured News