-
☰
उत्तर प्रदेश: तरबगंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में गोण्डा जनपद के ग्रा. प. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी के निर्देशानुसार गोण्डा जनपद के सभी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में गोण्डा जनपद के ग्रा. प. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी के निर्देशानुसार गोण्डा जनपद के सभी विधानसभा में संगठन ने ज्ञापन सौंपा इसी क्रम में तरबगंज विधानसभा के विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को तरबगंज इकाई ने ज्ञापन सौंपा, विधायक की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन का पंजीकरण संख्या 1153/86 है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. की शाखा उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों व 551 तहसीलों में गठित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं। अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे इन पत्रकारों को सरकार व संस्थान की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे ये पत्रकार अनेक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। अस्तु इनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए सात सूत्रीय मुख्य बिंदुओं को दर्शाया गया। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 02 प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु दारुलशफा में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया
तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या - 1484/सू0एवं ज0स0 वि0 (प्रेस) -36/2004 दिनांक 19-06-2008 को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाय । पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठके कराई जाय और मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाय और उसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ सुविधा से आच्छादित करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाय और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाय।
जाय। पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाय। अतः आपसे अत्यंत विनम्रतापूर्वक अनुरोध है कि उक्त बिन्दुओं पर सम्यक विचारोंपरांत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश देने की माँग की गई। इस दौरान
योगेश पाण्डेय तहसील अध्यक्ष, आर डी तिवारी उपाध्य्क्ष, दीपक कौशल उपाध्यक्ष, रामकुमार कौशल मंडल कोषाध्यक्ष, रमेश मिश्रा महामंत्री, अमित पाण्डेय कोषाध्यक्ष, संजीव पाण्डेय उपाध्यक्ष, जयदीप शुक्ला आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।