Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: एशियन ओपन पावरलिफ्टिंग में हरियाणा की कोमल रानी ने 57 KG में सिल्वर व 211 KG का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

- Photo by : social m,edia

हरियाणा  Published by: Hari Singh , Date: 12/12/2025 03:33:25 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Hari Singh ,
  • Date:
  • 12/12/2025 03:33:25 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: एशियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (APF) की एशियन ओपन एंड मास्टर्स क्लासिक एंड इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के हिसार जिले के गांव कुलाना की कोमल रानी ने अपनी प्रतिभा से भारत का झंडा ऊंचा कर दिया है। 57 किलोग्राम ओपन कैटेगरी में कोमल ने 526 किलोग्राम कुल योग के साथ सिल्वर मेडल जीता, और उनकी 211 किलोग्राम की लिफ्ट वर्ल्ड रिकॉ

विस्तार

हरियाणा: एशियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (APF) की एशियन ओपन एंड मास्टर्स क्लासिक एंड इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के हिसार जिले के गांव कुलाना की कोमल रानी ने अपनी प्रतिभा से भारत का झंडा ऊंचा कर दिया है। 57 किलोग्राम ओपन कैटेगरी में कोमल ने 526 किलोग्राम कुल योग के साथ सिल्वर मेडल जीता, और उनकी 211 किलोग्राम की लिफ्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुई। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे बहुत खुशी होती है। जब हम देश के लिए कुछ करते हैं तो शब्द ही खत्म हो जाते हैं। हर सफलता के पीछे परिवार, मेरे कोच और वे तमाम संस्थाएं हैं जिनकी मदद से हम इस मुकाम तक पहुंचते हैं। मैं सभी की आभारी हूं।”
बाइट कोमल रानी कोमल की दादी दापा ने भावुक होकर कहा— मैं बहुत खुश हूं। मैं तो भगवान से अरदास करती हूं कि ऐसी पोती सबको मिले। जब भी खेलने जाती थी, मैं इसे ₹20 देती थी और कहती थी— बेटा, वापस आकर इसे ₹21 करके देना। आज मेरी पोती ने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।”

बाइट कोमल की दादी दापा कोमल के पिता समत राम महर ने कहा— आज मेरी बेटी ने मेरा ही नहीं, हरियाणा का नाम भी पूरे विश्व में पहुंचाया है। बेटियों को उड़ने दो— उनकी उड़ान एक दिन पूरे देश का नाम रोशन करती है। बाइट - समत राम मेहर कोमल का पिता कोमल रानी की अब तक की उपलब्धिया 2023 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, धर्मशाला — सिल्वर नेशनल जूनियर चैंपियनशिप, तमिलनाडु — गोल्ड, नेशनल रिकॉर्ड 462.5 KG नेशनल सीनियर चैंपियनशिप, काशीपुर — गोल्ड, 462.5 KG रिकॉर्ड ओपन में दूसरा स्थान, सीनियर व इंटर स्टेट में Best Lifter 2024 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, चेन्नई — सिल्वर (63 KG) 2025 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, कश्मीर यूनिवर्सिटी — गोल्ड (57 KG) नेशनल चैंपियनशिप, दावणगेरे — गोल्ड, नेशनल रिकॉर्ड 526 KG कोमल की मेहनत, अनुशासन और वर्षों की लगन ने उन्हें एशिया की सबसे मजबूत दावेदारों में खड़ा कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की यह चमकदार सफलता गांव कुलाना, हिसार और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।


Featured News