-
☰
मध्य प्रदेश: श्री ओसवाल जैन श्रीसंघ की नई कार्यकारिणी की बैठक मोहनखेड़ा तीर्थ में, समाज हित में कई अहम निर्णय
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: राजगढ़ नगर में ओसवाल श्री संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है जिसके सदस्यों की एक आवश्यक बैठक गत दिवस श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के नवीन अध्यक्ष राकेश राजावत ने की तथा
विस्तार
मध्य प्रदेश: राजगढ़ नगर में ओसवाल श्री संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है जिसके सदस्यों की एक आवश्यक बैठक गत दिवस श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के नवीन अध्यक्ष राकेश राजावत ने की तथा अतिथि के रूप में अशोक भंडारी ,आजाद भंडारी एवं प्रोफेसर आरके जैन उपस्थित थे। दादा गुरुदेव के फोटो पर दीप प्रज्वलन एवं मालयार्पण कर बैठक की विधिवत शुरुआत हुई ।इसके पश्चात अशोक भंडारी ,आजाद भंडारी ,राकेश हरण ,दिनेश चतर,प्रोफेसर आरके जैन ,अजय जैन आदि ने अपने विचार रखें ।वक्त बैठक में समाज हित में सर्वानुमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें विशेष रूप से समाज की धरोहर श्री यतींद्र भवन पर यतींद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब का फोटो शीघ्र लगाने के बारे में सर्वानुमति से निर्णय लेकर इस प्रस्ताव को पास किया गया ।इसके अलावा समाज की ओसवाल हवेली को भी शीघ्र ही व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया तथा ऊपर से भी इसे शीघ्र ही व्यवस्थित करवाने पर विचार उपरांत सर्वानुमति से निर्णय लेकर प्रस्ताव को भी पास किया गया ।इसके अलावा शीघ्र ही नगर के समस्त ओसवाल जनों की एक आवश्यक बैठक ओसवाल धर्मशाला में ही रखने के बारे में निर्णय लिया गया एवं इस प्रस्ताव को सर्वानुमति से पास किया गया। इसके अलावा ओसवाल समाज का रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही करवाने के बारे में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया एवं इस प्रस्ताव को भी पास किया गया । इस बैठक में संघ के अध्यक्ष राकेश राजावत ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश हरण एवं सोनू भंडारी ,उपाध्यक्ष दिनेश चत्तर एवं सुनील चतर,कोषाध्यक्ष कमलेश चत्तर एवं धर्मेंद्र भंडारी,महामंत्री विशाल पावैचा एवं मनीष सेठ,संगठन मंत्री धर्मेंद्र बाफना ,मीडिया प्रभारी अजय राजावत ,विशेष आमंत्रित सदस्यों में से पुखराज मेहता ,तेज कुमार खजांची ,सुनील संचेती ,प्रकाश काका ,जयंतीलाल मोदी ,प्रवीण के खिमेसरा,राजेंद्र भंडारी ,विनय बाफना एवं मुख्य परामर्शदाता अशोक भंडारी एवं आजाद भंडारी के अलावा अशोक राजावत ,संतोष पीपाड़ा ,मुकेश राजावत आदि भी उपस्थित थे। बैठक के अंत में संघ अध्यक्ष राकेश राजावत ने आभार व्यक्त किया ।
उत्तर प्रदेश: रामगोपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी को फांसी, 9 को उम्रकैद
हरियाणा: विधायक कंवर सिंह यादव ने होंडा ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन किया
हरियाणा: जितेंद्र सिंह नेगी को स्टेट डिजिटल एंपावरमेंट अवार्ड से सम्मानित
उत्तर प्रदेश: तरबगंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र