-
☰
उत्तर प्रदेश: मुकदमा जीतने की आड़ में देवरों की दबंगई, महिला से अभद्रता व जान से मारने की धमकी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शाही के नारा फरीदापुर में जमीन विवाद के बाद देवरों पर महिला से अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप जमीन विवाद में महिला ने देवरों पर अभद्रता और हमला
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शाही के नारा फरीदापुर में जमीन विवाद के बाद देवरों पर महिला से अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप जमीन विवाद में महिला ने देवरों पर अभद्रता और हमला का आरोप घर में घुसकर अपशब्द, हाथ पकड़कर कमरे में ले जाने की कोशिश पति लौटने पर दुबारा हमला, ईंट-पत्थर फेंकने की बात परिवार को लगातार जान का खतरा, थाने में तहरीर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थाना क्षेत्र के गांव नारा फरीदापुर में मुकदमेबाजी के विवाद ने मंगलवार दोपहर गंभीर रूप ले लिया, जब एक महिला ने अपने देवरों तथा उनके परिजनों पर घर में घुसकर अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामला थाने में दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पति का जमीन को लेकर रिश्तेदार मेघन गिरी और राजू गिरी पुत्र नौबत गिरी से लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा हाल ही में अदालत में उनके पक्ष में गया। पीड़िता के अनुसार घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की है। वह अपने नाबालिग बच्चों के साथ घर में खाना बना रही थी कि तभी राजू गिरी, मेघन गिरी और उसकी पत्नी लीला अचानक घर के दरवाजे पर पहुंच गए। आरोपियों ने मुकदमा जीतने का हवाला देकर उसे घर से निकालने की कोशिश की। विरोध करने पर महिला को अपशब्द कहे गए और कथित रूप से बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर कमरे की ओर ले जाने की कोशिश की गई। महिला की चीख-पुकार पर उसकी सास और ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। शाम को जब पीड़िता के पति तहसील से लौटे, तो महिला ने उन्हें पूरी घटना बताई। आरोप है कि जानकारी मिलते ही आरोपी पुनः घर पहुंचे और गाली-गलौज के साथ ईंट-पत्थर फेंककर घर में घुसने का प्रयास किया। पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर परिवार के खिलाफ जानलेवा हमला करने का प्रयास भी किया। महिला का आरोप है कि उसे, उसके पति और बच्चों को आरोपी पक्ष से लगातार जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश: रामगोपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी को फांसी, 9 को उम्रकैद
हरियाणा: विधायक कंवर सिंह यादव ने होंडा ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन किया
हरियाणा: जितेंद्र सिंह नेगी को स्टेट डिजिटल एंपावरमेंट अवार्ड से सम्मानित
उत्तर प्रदेश: तरबगंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र