Contact for Advertisement 9650503773


महाराष्ट्र: टोल समस्या को लेकर शिवसेना व खुशी ड्राइवर फाउंडेशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

- Photo by : socila media

महाराष्ट्र  Published by: Khushi Ram , Date: 12/12/2025 12:33:15 pm Share:
  • महाराष्ट्र
  • Published by: Khushi Ram ,
  • Date:
  • 12/12/2025 12:33:15 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: दिनांक 9 दिसंबर 2025 को सीहोर जिले के कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सोपा गया जिसमें टोल को लेकर के वहां के रेवासियों की समस्याएं थी इस समस्या का समाधान करने के लिए शिवसेना

विस्तार

महाराष्ट्र: दिनांक 9 दिसंबर 2025 को सीहोर जिले के कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सोपा गया जिसमें टोल को लेकर के वहां के रेवासियों की समस्याएं थी इस समस्या का समाधान करने के लिए शिवसेना संगठन के माध्यम से सीहोर कलेक्टर महोदय जी को शिवसेना के कई अधिकारियों  और  खुशी ड्राइवर वेलफेयर फाउंडेशन के करीम 
भाई ने जाकर के इन्हें ज्ञापन दिया  सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से 10 से 15 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र से टोल  नहीं लिया जाता है। 

इस समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया गया के जल्द से जल्द इन ग्रामीण क्षेत्र की गाड़ी वालों से टोल  प्लाजा से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए  शिवसेना संगठन के कहीं पदाधिकारी मौजूद थे। उपराज्य प्रमुख ईश्वर जी  फतरोड जिला प्रमुख  दीपक जी चौहान शिवसेना वाहन चालक सेना के प्रदेश अध्यक्ष करीम खान  आषट के राजू भाई टक्कर और कहीं पता अधिकारी मौजूद थे। 


Featured News