Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह का नारनौल बार एसोसिएशन में सम्मान, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए दिया योगदान

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Satish , Date: 09/12/2025 05:42:16 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 09/12/2025 05:42:16 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: जिल बार एसोसिएशन नारनौल में पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह के सम्मान में बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव के नेतृत्व में उनके द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 11 लाख  रुपए के अनुदान में किए गए सहयोग के लिए

विस्तार

हरियाणा: जिल बार एसोसिएशन नारनौल में पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह के सम्मान में बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव के नेतृत्व में उनके द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 11 लाख  रुपए के अनुदान में किए गए सहयोग के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह ने कहा कि आज जिला बार एसोसिएशन नारनौल द्वारा किए गए सम्मान समारोह में पहुंचकर वे अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वे पिछले कई दिनों से सोच रहे थे कि जिला बार एसोसिएशन नारनौल में जाकर अपने भाइयों के बीच बैठकर दिल की बात साझा करूं, उनके सुख-दुख को जानू।  उन्होंने कहा कि अधिकांश जिला बार एसोसिएशन नारनौल के अधिवक्ता मेरे समय-समय पर स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा काल के सहपाठी रहे हैं, जो इस समय मौजूद बैठे हैं।     उन्होंने कहा कि वकील अच्छा कौन जो कानून जानता है, अच्छा वकील कौन जो न्यायाधीश को अपने पक्ष की बात समझा सके, यह सब कार्य आप सब बैठे वकील रोजमर्रा में करते हैं। सत्य के तथ्यों को पिरोकर अदालतों में रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने मोबाइल युग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बेशक मोबाइल युग ने मनुष्य के आपसी समान्जसय को तो बना रखा है, 

लेकिन आपसी मेल-मिलाप को कम कर दिया है। पूर्व संसदीय सचिन राव दान सिंह ने बार एसोसिएशन में मजाकिया लहजे में कई शेर और चुटकुले सुना कर अधिवक्ताओं को हंसाया, वहीं गत लोकसभा चुनाव में इलाके द्वारा भरपूर सहयोग न मिलने की टीस भी उनके चेहरे पर दिखाई दी, जिसे उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से  अपने भाषण में बखान किया और कहा कि यह इलाका वीरो की धरती है, जिसने समय-समय पर देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्योछावर करके देश की रक्षा करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यहां का किसान धरती का सीना चीर कर देश के लोगों को अन्न देकर उनकी भूख मिटाने का कार्य करता है। हमारी होनहार बहन यहां पैदा होकर देश की सबसे ऊंची चोटी पर झंडा फहराती है, वही गोकलगढ़ का एक भाई गोताखोरी में देश का जांबाज होते हुए महावीर चक्र प्राप्त करता है। यदि इस नसीबपुर की धरती को लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में थोड़ा सा समझ लेते तो आज ताज भी होता और राज भी होता।

 उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव व अन्य अधिवक्ताओं की मांग पर डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चार पीसी एवं एक प्रिंटर देने की घोषणा की तथा आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे जिला बार एसोसिएशन में समय-समय पर सहयोग देते रहेंगे। बार एसोसिएशन ने उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मान किया, वहीं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जसबीर ढिल्लों, अजय चौधरी, करण सिंह यादव, बजरंग जांगड़ा, ललित तंवर, ओमप्रकाश मांदी वाले, करण सिंह भोजावास वाले, सुरेंद्र ढिल्लों, कुलदीप भरगढ़ सहित अनेक  अधिवक्ताओं ने राव दान सिंह को राजनीतिक में एक विजन लेकर चलने वाला व्यक्तित्व बताया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव ने पूर्व संसदीय सचिव द्वारा नारनौल बार में दिए गए आर्थिक सहयोग एवं पीसी  तथा प्रिंटर के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सेशन जज राकेश यादव,बार एसोसिएशन के उप प्रधान विकास सांगवान, सचिव प्रदीप यादव, सहसचिव चंद्र देव, कोषाध्यक्ष सुगन सिंह, लाइब्रेरियन प्रवीण यादव, एवं कार्तिक यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
 

Related News

मध्य प्रदेश: भारत कृषक समाज का विद्युत मंडल पाटन में प्रदर्शन, किसानों को दिन में बिजली देने का आश्वासन

बिहार: नवादा में अतिपिछड़ा अधिकार मंच का एकदिवसीय महाधरना, सन्नी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई की मांग

बिहार: चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 का उद्घाटन नवादा बैरियर्स ने कादिरगंज कोबरा को हराया

बिहार: महात्मा माणिक चंद्र तिवारी ने कहा- 'सदगुरु जीवन में आते हैं तो जीवन सवार जाता है

उत्तर प्रदेश: आचार्य शांतनु जी महाराज ने दिया जीवन मूल्यों पर संदेश, कल गुलशन ग्रोवर होंगे मुख्य अतिथि

हरियाणा: एसडीएम ने सरकारी स्कूल के छात्रों को मिशन बुनियाद और सुपर 100 में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया


Featured News