Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: मां अंबे आउटसोर्सिंग में मृत कर्मी को न्याय दिलाने पहुंचे विधायक जयराम महतो, मुआवजे की उठाई मांग

- Photo by : social media

झारखंड  Published by: Sandeep Kumar Barnwal , Date: 08/09/2025 11:36:03 am Share:
  • झारखंड
  • Published by: Sandeep Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 08/09/2025 11:36:03 am
Share:

संक्षेप

झारखंड: मां अंबे आउटसोर्सिंग में मृत कर्मी राहुल रवानी को न्याय व उचित मुआवजा दिलाने पहुंचे डुमरी के लोकप्रिय विधायक जयराम महतो।

विस्तार

झारखंड: मां अंबे आउटसोर्सिंग में मृत कर्मी राहुल रवानी को न्याय व उचित मुआवजा दिलाने पहुंचे डुमरी के लोकप्रिय विधायक जयराम महतो। कतरास मां अंबे आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मी राहुल रवानी की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों की चीख-पुकार और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मृतक कर्मी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज डुमरी के लोकप्रिय विधायक जयराम महतो स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रबंधन व प्रशासन से उचित मुआवजा व स्थायी नौकरी देने की जोरदार मांग की। विधायक जयराम महतो ने कहा कि – "किसी भी गरीब मजदूर का जीवन अनमोल है। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।" स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने विधायक का समर्थन किया और मृतक परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने कंपनी प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई और मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की।


Featured News