Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: राह-ए-दिन फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

- Photo by : social media

झारखण्ड  Published by: Sonu Kumar , Date: 08/09/2025 11:30:29 am Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Sonu Kumar ,
  • Date:
  • 08/09/2025 11:30:29 am
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: गोड्डा रविवार को राह-ए-दिन फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

विस्तार

झारखण्ड: गोड्डा रविवार को राह-ए-दिन फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गोड्डा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, सदर अस्पताल के डीएस तारा शंकर झा, डॉ. जी. अली, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत सिंह एवं पोड़ैयाहाट विधायक पुत्र आर्कादित्य यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथियों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं। विशेष रूप से उन गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए यह पहल जीवनदायिनी साबित होती है, जो आर्थिक तंगी के कारण समय पर उचित इलाज नहीं करा पाते। शिविर में जिले भर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान सामान्य रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ मौजूद रहे। बड़ी संख्या में मरीजों ने रक्तचाप, शुगर, बीएमआई, हड्डी जाँच समेत कई प्रकार की जांच करवाई। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरूरी दवाइयाँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं। शिविर में सुबह से ही मरीजों और उनके परिजनों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए मरीजों की हर संभव मदद की। मौके पर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने कहा कि राह-ए-दिन फाउंडेशन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक आसानी से पहुँचाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ हो सकें। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग, मरीज और उनके परिजन, चिकित्सक दल तथा फाउंडेशन के सभी सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Featured News