-
☰
मध्य प्रदेश: माँ नर्मदा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया: भव्य नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा संपन्न
- Photo by :
विस्तार
मध्य प्रदेश: आज 4 फरवरी को पिपरिया कला बाजार हनुमान मन्दिर से भव्य नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा पीपर पानी, सोना दाहार नर्मदा घाट तक जारी रही, जहां शाम को महाआरती और भंडारे का आयोजन हुआ। इस आयोजन के माध्यम से नर्मदा जयंती पर प्रत्येक वर्ष सर्वधर्म समभाव और सर्व मनोरथ कामना की पूर्ति हेतु यह भव्य यात्रा आयोजित की जाती है। यात्रा का शुभारंभ यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर पिपरिया कला और टेकापार से हुआ, और यह यात्रा ग्रामों में भ्रमण करती हुई नर्मदा घाट तक पहुंची। यात्रा में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े, जयकारे और भजन-गीतों के साथ श्रद्धालु युवा, महिलाएं, बहनें-बेटियां और नर्मदा भक्त शामिल हुए। स्थानीय श्रद्धालुओं का स्वागत इस यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वागत और सत्कार किया, और श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम का इज़हार किया। इस भव्य आयोजन ने क्षेत्रवासियों को एकजुट किया और नर्मदा दर्शन के माध्यम से जागरूक किया। समापन समारोह यात्रा का समापन पीपर पानी, सोना दाहार नर्मदा घाट पर महाआरती और भंडारे के साथ हुआ, जिससे उपस्थित श्रद्धालु प्रसन्न और संतुष्ट होकर घर लौटे।