Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अजमेर बाढ़ प्रभावित स्वस्तिक नगर का दौरा कर दिया मुआवज़े का आश्वासन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Sagar Sharma , Date: 08/09/2025 03:35:47 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sagar Sharma ,
  • Date:
  • 08/09/2025 03:35:47 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अजमेर में राजस्थान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची अजमेर के स्वस्तिक नगर जहां बेराज की पाल टूटने की वजह से आज के दो दिन पूर्व बाड़ आई थी जिसके चलते लोगों का काफी हद

विस्तार

राजस्थान: अजमेर में राजस्थान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची अजमेर के स्वस्तिक नगर जहां बेराज की पाल टूटने की वजह से आज के दो दिन पूर्व बाड़ आई थी जिसके चलते लोगों का काफी हद तक नुकसान भी हुआ कई घर  शातिगृहस्त भी हुए वहां की हालत जानने व वहां के लोगों की परेशानी सुनने आई उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कॉलोनी के हालात जानने के बाद उप मुख्यमंत्री ने लोगो को मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया । ओर वही दूसरी ओर अजमेर सिख समुदाय द्वारा कर रहे सेवा का भी जायजा लिया और फॉयसागर रोड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका वही सिख समुदाय को आगे बढ़ कर के रहे व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया वही सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहने की बात कही।


Featured News