-
☰
राजस्थान: दरगाह की जर्जर हालत और सर्वे में अनियमितताओं को लेकर मुस्लिम एकता मंच ने पूर्व सीएम गहलोत से की शिकायत
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुस्लिम एकता मंच के प्रतिनिधियो ने बताया कि नगर निगम द्वारा परकोटा क्षेत्र में कराए गए होटल गेस्ट हाउस के सर्वे मनमानी तरीक़े से कराया है।
विस्तार
राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुस्लिम एकता मंच के प्रतिनिधियो ने बताया कि नगर निगम द्वारा परकोटा क्षेत्र में कराए गए होटल गेस्ट हाउस के सर्वे मनमानी तरीक़े से कराया है। साथ ही दरगाह कमेटी के द्वारा धार्मिक और ऐतिहासिक ख़्वाजा साहब की दरगाह की देख रेख में उदासीन है जिस के चलते दरगाह की कदीमी इमारतें जर्जर अवस्था में आ गई है। गहलोत को बताया कि शनिवार को दरगाह के वारसी दालान में जर्जर हिस्सा से प्लास्टर गिरने से महिला जायरीन घायल हो गई लंबे समय से दरगाह नाजिम को दरगाह की मरम्मत कराने के लिए कहा जा रहा है। गहलोत को बताया गया कि डिग्गी बाजार में होटल नाज़ में अग्निकांड हो गया था जिसमे चार जायरीन की मौत हो गई थी उसके बाद विधानसभा अध्य्क्ष के निर्देश पर नगर निगम ने परकोटा क्षेत्र में सर्वे कराया था। सर्वे सूची में जिन भवनों को शामिल किया गया है उनमें ज्यादातर आवासीय है और वर्षों से परिवार उनमें निवास कर रहे हैं लेकिन निगम द्वारा सभी को व्यवसायिक बता कर इन्हें भी सूची में शामिल कर लिया गया है। गहलोत ने कहा कि धार्मिक स्थलों में आने वाले लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सरकार तक बात पहुंचाने का प्रयास करेंग़े। मुस्लिम एकता मंच के प्रतिनिधियो में काजी मुनव्वर अली, सैय्यद गुलजार चिश्ती, सैय्यद मसूद मोइनी, अब्दुल नईम खान, अंजुमन यादगार के संयुक्त सचिव शेखजादा इमरान चिश्ती, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, हुमायूं खान, हाजी रईस कुरैशी, अकबर हुसैन, अहसान मिर्ज़ा, मोहम्मद इकबाल,रिजवान,नफीस खान, इफ्तेखार सिद्दीकी, आरिफ़ हुसैन, हाफ़िज़ खान, अल्ताफ, अज़ीज़ मुल्तानी, सैय्यद सलीम बना, बिलाल खान, कय्यूम खान आदि मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित