Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अहरौरा बांध में नहाते समय डूबा 15 वर्षीय शनि, गेट की खराबी बनी मौत का कारण

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 08/09/2025 11:16:42 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 08/09/2025 11:16:42 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी  शिवपूजन  का 15 वर्षीय बालक शनि कुमार की अहरौरा  बांध के 23 नंबर फाटक में नहाते समय डूब गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी  शिवपूजन  का 15 वर्षीय बालक शनि कुमार की अहरौरा  बांध के 23 नंबर फाटक में नहाते समय डूब गया। साथ में नहा रहे उसके साथियों ने  शनि को पानी में कूदने के बाद बाहर न निकलने पर शोरगुल मचाते हुए ,बांध से कुछ दूरी पर स्थित उसके घर के परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बांध पहुंचे। बांध के कर्मचारियों ने 23 नंबर फाटक को खोलकर पानी बहाया तब जाकर डूबा युवक शनि बाहर निकला जो लगभग 200 मीटर दूरी खाई में मिला । परिजन पुलिस की सहायता से अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध के गेट नंबर 23 से पानी का रिसाव प्रारंभ से ही था, बांध के जेई ओमप्रकाश राय द्वारा बांध के गेटों का ऑयलिंग ग्रेसिंग कराकर कोरम पूरा कर दिया गया, लेकिन गेट नंबर 23 पूरा बंद नहीं हो पा रहा था जीसकी मरम्मत नहीं की गई। जिससे पानी का रिसाव जब से बांध भरा है तब से निरंतर रहा हैं । सनी कुमार गैलन लेकर नहा रहा था की गैलन हाथ से छूट गया और तेजी से रिसाव हो रहे पानी ने सनी कुमार को अपने आगोश में ले लिया जिससे   शनि कुमार की डूबने से  मौत हो गई। शिवपूजन को एक ही लड़का सनी कुमार था जो बुढ़ापे में उसकी लाठी बनता लेकिन वह चिराग आज बुझ गया। सिंचाई विभाग के एस डी ओ ऋतुराज पांडे ने बताया कि सीपेज को दुरुस्त करने के लिए शनिवार  को मैकेनिक आए थे लेकिन दुरुस्त नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि अगर बांध भरने से पहले गेट को दुरुस्त कर लिया गया होता तो शनि की आज जान बच सकती थी।


Featured News