-
☰
उत्तर प्रदेश: अहरौरा बांध में नहाते समय डूबा 15 वर्षीय शनि, गेट की खराबी बनी मौत का कारण
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी शिवपूजन का 15 वर्षीय बालक शनि कुमार की अहरौरा बांध के 23 नंबर फाटक में नहाते समय डूब गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी शिवपूजन का 15 वर्षीय बालक शनि कुमार की अहरौरा बांध के 23 नंबर फाटक में नहाते समय डूब गया। साथ में नहा रहे उसके साथियों ने शनि को पानी में कूदने के बाद बाहर न निकलने पर शोरगुल मचाते हुए ,बांध से कुछ दूरी पर स्थित उसके घर के परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बांध पहुंचे। बांध के कर्मचारियों ने 23 नंबर फाटक को खोलकर पानी बहाया तब जाकर डूबा युवक शनि बाहर निकला जो लगभग 200 मीटर दूरी खाई में मिला । परिजन पुलिस की सहायता से अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध के गेट नंबर 23 से पानी का रिसाव प्रारंभ से ही था, बांध के जेई ओमप्रकाश राय द्वारा बांध के गेटों का ऑयलिंग ग्रेसिंग कराकर कोरम पूरा कर दिया गया, लेकिन गेट नंबर 23 पूरा बंद नहीं हो पा रहा था जीसकी मरम्मत नहीं की गई। जिससे पानी का रिसाव जब से बांध भरा है तब से निरंतर रहा हैं । सनी कुमार गैलन लेकर नहा रहा था की गैलन हाथ से छूट गया और तेजी से रिसाव हो रहे पानी ने सनी कुमार को अपने आगोश में ले लिया जिससे शनि कुमार की डूबने से मौत हो गई। शिवपूजन को एक ही लड़का सनी कुमार था जो बुढ़ापे में उसकी लाठी बनता लेकिन वह चिराग आज बुझ गया। सिंचाई विभाग के एस डी ओ ऋतुराज पांडे ने बताया कि सीपेज को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को मैकेनिक आए थे लेकिन दुरुस्त नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि अगर बांध भरने से पहले गेट को दुरुस्त कर लिया गया होता तो शनि की आज जान बच सकती थी।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित