Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: त्रिलोकपुर में बाबा जय गुरुदेव का सत्संग जारी, 12 दिसंबर को पंकज जी महाराज देंगे मुख्य प्रवचन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 09/12/2025 04:23:32 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 09/12/2025 04:23:32 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सत्संग स्थल पर प्रतिदिन शाम 5 बजे से हीरालाल धाकड़ द्वारा सत्संग किया जा रहा है। इस आयोजन में दूर-दराज के जिलों से भी श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। राजस्थान से आए कार्यकर्ता पिछले 3-4 दिनों से उपस्थित होकर विशाल

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सत्संग स्थल पर प्रतिदिन शाम 5 बजे से हीरालाल धाकड़ द्वारा सत्संग किया जा रहा है। इस आयोजन में दूर-दराज के जिलों से भी श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। राजस्थान से आए कार्यकर्ता पिछले 3-4 दिनों से उपस्थित होकर विशाल भोजन भंडारे का आयोजन भी प्रतिदिन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजकों में श्री अजीत यादव, संचालक प्रभात चंद्र यादव, रामचरण यादव, उपेंद्र यादव, चंद्र प्रकाश यादव, कुलदीप यादव, पप्पू यादव, श्रवण यादव और मनबोध यादव चित्तौड़गढ़ राजस्थान से जिला अध्यक्ष  श्री हीरालाल धाकड़ इस आयोजन में मुख्य रूप से जुड़े हैं व धर्मेंद्र धाकड़ अनिल धाकड़ शिवलाल धाकड़ पप्पू धाकड़ शंकर लाल प्रजापत प्रकाश धाकड़ देवीलाल जी धाकड़ मुकेश धाकड़ आदि लोग तथा काफी सारी महिलाएं राजस्थान से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित है तथा इस ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान Switch उर्फ नन्हे यादव वर्तमान बीडीसी विंध्याचल राम (वकील) की पुत्री वह वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य कमलेश उर्फ भानु यादव पूर्व बीडीसी संजय यादव कार्यकर्ता सारनाथ यादव पूर्व प्रधान कमल यादव लाल यादव रामविलास यादव अभिषेक

 यादव संजय यादव कमलेश यादव बृजेश यादव पंकज यादव प्रमोद अजीत शुभम यादव जमुना यादव कुंदन अशोक प्रांजल धर्मजीत मधुरेश प्यारेलाल योगेश संदीप ऋषिकेश नथुनी राहुल यादव अनिल यादव अशोक यादव आदि आदिकाई इस ग्राम सभा के लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाग लिए हैं बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के शिष्य श्री पंकज जी महाराज जी का आगमन में सत्संग के माध्यम से मुख्य उद्देश्य है कि शाकाहारी रहे जीवो पर दया करें और बाबा जय गुरुदेव जी का कहना है सरकारी रहना है हाथ जोड़कर विनय हमारी हो जाए सब शाकाहारी सब रोगी की एक दवाई शाकाहारी हो जाओ भाई तन मन करता कौन खराब अंडा मछली मां शराब क्या खाने से होगी भलाई साग सब्जी दूध मलाई बाबा जी की अर्जी है आगे आपकी मर्जी है 90% लोग मदिरा का सेवन करने से बीमार हो रहे हैं और बुरे विचार उनके मनों में इको सेवन करने से प्रकट होता है देश भावना प्रकट होती है इस सत्संग में बाबा जी महाराज 11 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को दिन में 11:00 बजे से त्रिलोकपुर के खेल मैदान में पानी टंकी के पास किया जाएगा जिनका आगरा है कि इस सत्संग कार्यक्रम में दूर-दराज से लोग उपस्थित होकर भाग ले और बाबा के वचनों को सुने और यहां पर विशाल महा भंडारे  का भी आयोजन किया गया है। 

Related News

मध्य प्रदेश: भारत कृषक समाज का विद्युत मंडल पाटन में प्रदर्शन, किसानों को दिन में बिजली देने का आश्वासन

बिहार: नवादा में अतिपिछड़ा अधिकार मंच का एकदिवसीय महाधरना, सन्नी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई की मांग

बिहार: चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 का उद्घाटन नवादा बैरियर्स ने कादिरगंज कोबरा को हराया

बिहार: महात्मा माणिक चंद्र तिवारी ने कहा- 'सदगुरु जीवन में आते हैं तो जीवन सवार जाता है

उत्तर प्रदेश: आचार्य शांतनु जी महाराज ने दिया जीवन मूल्यों पर संदेश, कल गुलशन ग्रोवर होंगे मुख्य अतिथि

हरियाणा: एसडीएम ने सरकारी स्कूल के छात्रों को मिशन बुनियाद और सुपर 100 में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया


Featured News