-
☰
उत्तर प्रदेश: शामली मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश समयदीन उर्फ़ सामा ढेर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शामली जिले की थानाभवन और बाबरी पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली। दोनों थानों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ़ सामा को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को दे
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शामली जिले की थानाभवन और बाबरी पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली। दोनों थानों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ़ सामा को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को देर रात समयदीन की मौजूदगी की सूचना मिली थी। दोनों थानों की टीम ने इलाके में सघन घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। मारा गया अपराधी कई संगीन मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। घटना स्थल से हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।