-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में SIR अभियान के तहत बूथों का निरीक्षण, मतदाता सूची अपडेट करने की अपील
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कोन मण्डल स्थित प्राथमिक विद्यालय चिल्ह बूथ संख्या 88,89,90 एवं प्राथमिक विद्यालय मलाधरपुर बूथ संख्या 92,93,94 पर मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कोन मण्डल स्थित प्राथमिक विद्यालय चिल्ह बूथ संख्या 88,89,90 एवं प्राथमिक विद्यालय मलाधरपुर बूथ संख्या 92,93,94 पर मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ पर उपलब्ध व्यवस्थाओं, मतदाता सूची अद्यतन कार्यों तथा प्रपत्रों की स्थिति का जायज़ा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सभी पात्र नागरिकों से अपील है कि वे अपने बूथ पर उपलब्ध BLO से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जोड़ें, संशोधित करें या सत्यापित करें। इस अवसर पर श्री लवकुश दुबे जी, श्री रुद्रेश प्रताप सिंह जी, शक्ति केंद्र संयोजक श्री अंकित यादव जी, श्री अनिल निषाद जी (बूथ अध्यक्ष), श्री करन जायसवाल जी (बूथ अध्यक्ष) उपस्थित रहे।