Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ग्वालियर में वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में कोरी समाज सम्मान समारोह आयोजित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 09/12/2025 03:18:13 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 09/12/2025 03:18:13 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हनुमान चौराहा स्थित शेख की बगिया में वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद श्री मोहित जाट जी द्वारा आयोजित अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी की स्मृति में कोरी समाज सम्मान समारोह में सहभागिता की।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हनुमान चौराहा स्थित शेख की बगिया में वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद श्री मोहित जाट जी द्वारा आयोजित अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी की स्मृति में कोरी समाज सम्मान समारोह में सहभागिता की। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित जनों को संबोधित करते हुए वीरांगना झलकारी बाई जी के अद्वितीय साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति का स्मरण किया। समाज के वरिष्ठ जनों का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया। समाज की एकता, जागरूकता और उत्थान के लिए ऐसे आयोजन सदैव प्रेरणादायक होते हैं। कोरी समाज के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनों का हृदय से आभार।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया , पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल पूर्व सभापति राकेश माहौर मण्डल अध्यक्ष  कौशलेन्द्र राजावत कोरी समाज प्रदेश अध्यक्ष  महेश उमरैया  डी.पी. शेखवार मुरारी मित्तल मानसिंह शाक्य  धर्मेन्द्र आर्प हरिराम उमरैया घनश्याम शाक्य रामप्रसाद शाक्य  प्रेमचन्द लखपुरिया  मनोज भार्गव कमल किशोरजी राज वर्मा  संदीप उमरैया  प्रदीप मुदगल  विमल जैनचन्द्रप्रकाश खण्डेलवाल  राजकुमार गुप्ता अंकित राजपूत बजरंग सेंगर रवि कुशवाहा  सागर जायसवाल सहित अनेक गणमान्य साथी एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Related News

मध्य प्रदेश: भारत कृषक समाज का विद्युत मंडल पाटन में प्रदर्शन, किसानों को दिन में बिजली देने का आश्वासन

बिहार: नवादा में अतिपिछड़ा अधिकार मंच का एकदिवसीय महाधरना, सन्नी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई की मांग

बिहार: चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 का उद्घाटन नवादा बैरियर्स ने कादिरगंज कोबरा को हराया

बिहार: महात्मा माणिक चंद्र तिवारी ने कहा- 'सदगुरु जीवन में आते हैं तो जीवन सवार जाता है

उत्तर प्रदेश: आचार्य शांतनु जी महाराज ने दिया जीवन मूल्यों पर संदेश, कल गुलशन ग्रोवर होंगे मुख्य अतिथि

हरियाणा: एसडीएम ने सरकारी स्कूल के छात्रों को मिशन बुनियाद और सुपर 100 में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया


Featured News