-
☰
उत्तर प्रदेश: पेंशनर्स परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न, शिक्षक सम्मान व पेंशन संबंधी मुद्दों पर चर्चा
- Photo by : social medIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की मासिक बैठक आज दिनॉक 08-09-2025 प्रातः 10:30 बजे परिषद कक्ष कोषगार कार्यालय परिसर मुरादाबाद में सम्पन्न हुई आज की बैठक की मुख्य अ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की मासिक बैठक आज दिनॉक 08-09-2025 प्रातः 10:30 बजे परिषद कक्ष कोषगार कार्यालय परिसर मुरादाबाद में सम्पन्न हुई आज की बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू बौद्ध मुख्य कोषाधिकारी मुरादाबाद रही। बैठक में माह सितम्बर में जन्में सदस्यों सर्व श्री जयानन्द सुयाल, पी० एस० गिल, एवं श्री सोमपाल सिंह को पेन व गुलाव की कली भेंट कर जन्म दिन की बधाई दी गई एवं चिर आयु की शुभकामनाऐं दी गई । बैठक में शिक्षक सम्मान समारोह भी किया गया जिसमें परिषद के सदस्य शिक्षक श्री राम प्रसाद सिंह, श्रीमती मालती देवी को अंग वस्त्र पहनाकर एवं गुलाब के फूल की कली देकर मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य कोषाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आपके बीच कार्यक्रम में उपस्थित होने का मौका मिला किसी भी पेन्शनर्स को कोई कोषागार कार्यालय से शिकायत या परेशानी हो तो वह सीधे मुझसे सम्पर्क स्थापित करें ताकि उनकी समस्याओं को समय रहते निराकरण कार्यालय से हो सके। परिषद के सरंक्षक श्री सरदार सिंह प्रत्यावेदन देकर अवगत कराया कि सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी (खाद्य) मुरादाबाद सम्भाग मुरादाबाद द्वारा अपने पत्र सॅ0 556 दिनॉक 13 अगस्त 2025 द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी मुरादाबाद जिसकी प्रति उपायुक्त खाद्य को भी की गई में चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को तकनीकी हेतु उनके सम्मुख प्रस्तुत किया जाए ताकि वित्तीय अनियमितता न हो । यह पत्र शासन की नियिमावली से हटकर है जिससे आपूर्ति विभाग से सेवानिवृत्त पेन्शनर परिषद के सदस्यों में काफी आक्रोश व्याप्त है इस पर अध्यक्ष द्वारा परिषद के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को नियमावली प्रस्तुत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया जायेगा। सभी सदस्यों ने बैठक में सरकार से मॉग की गई कि माह जुलाई 2025 से बढने वाले मॅहगाई राहत की धनराशि का आदेश शीघ्र घोषित करें। भारत सरकार/ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 65, 70, 75, एवं 80 वर्ष पर क्रमश: 5, 10, 15 एवं 20 प्रतिशत वृद्धि करने सम्बन्धी ज्ञापन पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों की तरह पेंशनरों /वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में छूट प्रदान नही किया जाना भी पेंशनरों को अनदेखा किया जा रहा है। करोना काल के बढे हुए मँहगाई राहत ( 18 माह ) का आज तक भुगतान करने के प्रति भी कोई कार्यवाही नही की गई है। ऑठ वें वेतन आयोग की प्रक्रिया भी अभी तक लम्बित हैं । परिषद मॉग करती है कि उनके द्वारा ज्ञापनों में दिये गये बिन्दुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर तत्काल निर्णय लेकर पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। बैठक में परिषद के सदस्य बिजय कुमार सक्सेना, राजीब सक्सेना,कृष्ण कान्त शर्मा, के0 के0 सिंह, कुशल पाल सिंह, अजब सिंह चौहान, महिपत सिंह, धनश्याम सिंह चौहान, नरेश चन्द्र, राम स्वरूप, रूपकिशोर, प्रमोद कुमार सकसेना, शैलेश त्यागी, राम गोपाल चौधरी, कंचन कुमार नेत्रपाल सिंह राकेश कुमार भटनागर राजकुमार आदि उपस्थित रहे l यश कुमार त्यागी सचिव सम्पादक महोदय दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्तान, बिजनौर टाइम्स, उत्तर केसरी, अमृत विचार, दैनिक आज, आवाम-ए-हिन्द, भूमित्र, दैनिक युग बन्धु विधान केसरी, दैनिक कैसरिया, राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक हिन्दू, शाह टाइम्स, मुरादाबाद उजाला, टेन्शन, सिटी न्यूज चैनल, एस एस न्यूज चैनल, एल० डी०एन० न्यूज चैनल ।
द्वारा सभी सदस्यों से एक जुट होने का आहवान किया गया तथा बैठकों में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने पर जोर दिया। सचिव यश कुमार त्यागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए करते हुए कहा कि शिक्षक वह नही जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूसे बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे साथ ही शिक्षक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपका धैर्य समर्पण ओर प्रेषणा अनमोल है शिक्षक ही समाज और देश का निर्माता है। परिषद के अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश सक्सेना ने भी शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए गुरू डा० सर्वपल्ली राधा | कृष्णन जी की जयन्ती शिक्षक दिवस पर कहा कि गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अहंकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है । शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार सेवा ओर सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोडने वाले महान गुरूजन को सादर नमन करता हूँ । शिक्षक के प्रति श्री धनसिंह कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार शर्मा एवं श्री घनश्याम सिंह चौहान संयुक्त सचिव द्वारा अपने अपने विचार रखे गये। बैठक में आपूर्ति विभाग से सेवा निवृत्त पेन्शनर्स परिषद के सदस्यों द्वारा एक
बैठक की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश सक्सेना अध्यक्ष एवं संचालन यश कुमार त्यागी द्वारा किया गया।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित