-
☰
उत्तर प्रदेश: रेप का आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार, अहमदगढ़ पुलिस पर उठे सवाल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चेहला से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रेप के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के हाथ बड़ी नाकामी लगी। आरोपी पुलिस
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चेहला से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रेप के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के हाथ बड़ी नाकामी लगी। आरोपी पुलिस को धक्का देकर मौके से फरार हो गया और वर्दीधारी देखते रह गए नाकामी छुपाने का खेल आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे। लेकिन अपनी नाकामी छुपाने के लिए अहमदगढ़ पुलिस ने गांव के प्रधान समेत कई ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। एफआईआर में पुलिस ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर खड़ा करके पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली और आरोपी को भगाया। वीडियो से हुआ खुलासा लकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सच्चाई कुछ और ही सामने आई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने खुद पुलिस को धक्का देकर भागने में सफलता पाई, जबकि ग्रामीण बेकसूर नज़र आ रहे हैं। गांव वालों की शिकायत पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीधे एसएसपी से शिकायत की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज किया है और निर्दोष लोगों को फंसाया है। बड़े सवा आरोपी पुलिस की मौजूदगी में कैसे फरार हो गया? क्या ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस अपनी नाकामी छिपाना चाहती है? अहमदगढ़ पुलिस की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय होगी या नहीं? फिलहाल, आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित