-
☰
उत्तर प्रदेश: सेक्रेड हार्ट स्कूल में सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता, कुमकुम ने जीता प्रथम स्थान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सेक्रेड हार्ट स्कूल में सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने दी जागरूकता की सीख कुमकुम प्रथम, खुशी चौहान द्वितीय और अर्जुन भाटिया तृतीय रहे विजेता बरेली।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सेक्रेड हार्ट स्कूल में सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने दी जागरूकता की सीख कुमकुम प्रथम, खुशी चौहान द्वितीय और अर्जुन भाटिया तृतीय रहे विजेता बरेली। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को सेक्रेड हार्ट स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यातायात निदेशालय, लखनऊ के तत्वाधान और एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य बच्चों को यातायात नियमों की जरूरत और सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव, सीट बेल्ट का महत्व और सड़क पर सावधानी जैसे संदेशों को बच्चों ने बेहद प्रभावशाली चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निर्णायक मंडल ने कुमकुम को प्रथम स्थान, खुशी चौहान को