-
☰
बिहार: नारदीगंज पुलिस ने डाक वाहन से किया 142 किलो गांजा बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा जिले के नारदीगंज पुलिस ने वनगंगा के पास रविवार की संध्या लगभग 05 बजे दिवा गश्ती में रहे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डाक पार्सल वाहन से 142 किलो गांजा जप्त किया है।
विस्तार
बिहार: नवादा जिले के नारदीगंज पुलिस ने वनगंगा के पास रविवार की संध्या लगभग 05 बजे दिवा गश्ती में रहे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डाक पार्सल वाहन से 142 किलो गांजा जप्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नारदीगंज पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और तस्कर को धर दबोचा। जप्त गांजा की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। नारदीगंज थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी गांजे की तस्करी की जा रही है जिसको लेकर जाल बिछाया गया था। थानाक्षेत्र के वनगंगा के पास सफेद रंग के बोलोरो बीआर 11जी ए 6554 को रुकवाया गया। यह वाहन डाक पार्सल के लिए उपयोग में लाया जाता था। जांच के क्रम में उक्त वाहन में गांजे की 02 किलोग्राम के कुल 71 बंडल गांजा था, जिसकी कुल मात्रा 142 किलो है । गांजा के बंडल को वाहन समेत जप्त किया गया। गांजे का मूल्य लाखों में हो सकता है। पुलिस ने बख्तियारपुर निवासी ड्राईवर ओमप्रकाश सिंह पिता योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि यह सारा गांजा उड़ीसा के भुनेश्वर से लेकर आ रहा था ,जिसे बख्तियारपुर में डिलेवरी करना था। इस संबंध में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ,सैप जय प्रकाश सिंह, होमगार्ड निरंजन कुमार , नीरज कुमार शामिल थे।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष