-
☰
हरियाणा: औढ़ा थाना पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क पर की बड़ी कार्रवाई
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औढ़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित मुख्य तस्कर को प्रोडक्शन वारंट पर काबू किया है ।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औढ़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित मुख्य तस्कर को प्रोडक्शन वारंट पर काबू किया है । इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना औढ़ा नि. अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 15.12.2025 को सीआईए स्टाफ डबवाली ने गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान गांव खाई शेरगढ़ के स्टेडियम के नजदीक आरोपी गोपी राम पुत्र रणजीत उर्फ जीत कुमार निवासी खाई शेरगढ़ जिला सिरसा को 08.11 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था । जिसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना औढ़ा में अभियोग दर्ज कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश शुरू की थी । जो आरोपी गोपी राम से की गई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर उन्होंने आरोपी केवल उर्फ कैली को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त पर विधिवत काबू कर अभियोग में शामिल तफ्तीश कर बंद जेल सिरसा करवाया गया ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान केवल सिंह उर्फ कैली पुत्र खेता सिंह निवासी घुकांवाली के रूप में हूई है ।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष