-
☰
हरियाणा: चौकी सिंहपुरा पुलिस ने नशा तस्करी पर मारी बड़ी कार्रवाई
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौकी सिंहपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव दादू से काबू कर उसके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौकी सिंहपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव दादू से काबू कर उसके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है । काबू किए गए आरोपी की पहचान निर्मल सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी दादू जिला सिरसा के रूप में हुई है । इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी सिंहपुरा पीएसआई सुखचैन ने बताया कि दिनांक 10.01.2025 को वे स्वयं अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गशत करते हुए गांव दादू से कमाल की और जा रहे थे कि उन्हें गांव दादू के वाटर वर्क्स के पास एक लड़का खड़ा दिखाई दिया । जिसने पुलिस टीम को सामने देख भागने की कोशिश की । जो उन्होंने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निर्मल सिंह निवासी दादू बताया । जब उक्त शख्स की कोई नशीला पदार्थ होने के शक में नियमानुसार तलाशी ली गई । जो तलाशी के दौरान उक्त शख्स से पारदर्शी पन्नी में 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जो आरोपी के विरुद्ध थाना कालांवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा जाएगी और इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष