Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: चौकी सिंहपुरा पुलिस ने नशा तस्करी पर मारी बड़ी कार्रवाई

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Darshan Singh , Date: 12/01/2026 04:49:24 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Darshan Singh ,
  • Date:
  • 12/01/2026 04:49:24 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौकी सिंहपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव दादू से काबू कर उसके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

विस्तार

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौकी सिंहपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव दादू से काबू कर उसके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है ।  काबू किए गए आरोपी की पहचान निर्मल सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी दादू जिला सिरसा के रूप में हुई है । इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी सिंहपुरा पीएसआई सुखचैन ने बताया कि दिनांक 10.01.2025 को वे स्वयं अपनी टीम के साथ नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गशत करते हुए गांव दादू से कमाल की और जा रहे थे कि उन्हें गांव दादू के वाटर वर्क्स के पास एक लड़का खड़ा दिखाई दिया । जिसने पुलिस टीम को सामने देख भागने की कोशिश की । जो उन्होंने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निर्मल सिंह निवासी दादू बताया । 

जब उक्त शख्स की कोई नशीला पदार्थ होने के शक में नियमानुसार तलाशी ली गई । जो तलाशी के दौरान उक्त शख्स से पारदर्शी पन्नी में 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जो आरोपी के विरुद्ध थाना कालांवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा जाएगी और इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।