Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: शराबबंदी के बावजूद खुलेआम अवैध शराब कारोबार के आरोप के खिलाफ केस दर्ज 

- Photo by : social media

गुजरा  Published by: Mahendra Singh , Date: 12/01/2026 05:14:37 pm Share:
  • गुजरा
  • Published by: Mahendra Singh ,
  • Date:
  • 12/01/2026 05:14:37 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: शराब बंधी होने के बाबजूद वर्तमान वाव थराद जिल्ले के वाव तहसील के बुकणा गांव में देवा धूडा रावल नाम का 20 साल से अंग्रजी शराब एवम देशी शराब का खुल्ले आम कारोबार कर रहा है।

विस्तार

गुजरात: शराब बंधी होने के बाबजूद वर्तमान वाव थराद जिल्ले के वाव तहसील के बुकणा गांव में देवा धूडा रावल नाम का 20 साल से अंग्रजी शराब एवम देशी शराब का खुल्ले आम कारोबार कर रहा है। एक प्रकार से शराब के नाम पर लोगो स्वास्थय को नुकसान हो ऐसी जहरीले शराब बेचने का काम कर रहा है। वाव पोलिस स्टेशन और मावसरी पोलिस स्टेशन में अनेकों कंपलेंन होने के बाबजूद इस के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही नही हो रही हैं। देवा धूडा और अमारत धुडा दोनो भाई अपना शराब का बे नंबर का कारोबार चले। इस लिए इन के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगो के खिलाफ हमले करना, धाक धमकी देना, झूठे पुलिस केश करना, मेरे शराब और दूसरे इन लीगल धंधे के खिलाफ कोइ आवाज उठाएगा तो में मेरी मेलडी माताजी तेरे घर भेज दूंगा। ऐसी अंध श्रद्धा फेला के भी लोगो को डराने का काम करता है। दूसरी भी कई अपराधिक गतिविधियां में सामिल हैं, जैसे के गांव के बरसाती पानी की निकाल के जगह पर अवेध कब्जा जमा के जमीन हड़प ने के इरादे से  इनलीगल स्ट्रक्चर बना के पानी को रोक कर गरीब परिवारों के घरों में पानी घुसा कर जान मॉल का नुकसान पहुंचाकर डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट रूल्स का भंग करने का काम। धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा कर के शिव भगवान के परिसर में अनलीगल दबाव बनाकर।