-
☰
गुजरात: शराबबंदी के बावजूद खुलेआम अवैध शराब कारोबार के आरोप के खिलाफ केस दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: शराब बंधी होने के बाबजूद वर्तमान वाव थराद जिल्ले के वाव तहसील के बुकणा गांव में देवा धूडा रावल नाम का 20 साल से अंग्रजी शराब एवम देशी शराब का खुल्ले आम कारोबार कर रहा है।
विस्तार
गुजरात: शराब बंधी होने के बाबजूद वर्तमान वाव थराद जिल्ले के वाव तहसील के बुकणा गांव में देवा धूडा रावल नाम का 20 साल से अंग्रजी शराब एवम देशी शराब का खुल्ले आम कारोबार कर रहा है। एक प्रकार से शराब के नाम पर लोगो स्वास्थय को नुकसान हो ऐसी जहरीले शराब बेचने का काम कर रहा है। वाव पोलिस स्टेशन और मावसरी पोलिस स्टेशन में अनेकों कंपलेंन होने के बाबजूद इस के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही नही हो रही हैं। देवा धूडा और अमारत धुडा दोनो भाई अपना शराब का बे नंबर का कारोबार चले। इस लिए इन के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगो के खिलाफ हमले करना, धाक धमकी देना, झूठे पुलिस केश करना, मेरे शराब और दूसरे इन लीगल धंधे के खिलाफ कोइ आवाज उठाएगा तो में मेरी मेलडी माताजी तेरे घर भेज दूंगा। ऐसी अंध श्रद्धा फेला के भी लोगो को डराने का काम करता है। दूसरी भी कई अपराधिक गतिविधियां में सामिल हैं, जैसे के गांव के बरसाती पानी की निकाल के जगह पर अवेध कब्जा जमा के जमीन हड़प ने के इरादे से इनलीगल स्ट्रक्चर बना के पानी को रोक कर गरीब परिवारों के घरों में पानी घुसा कर जान मॉल का नुकसान पहुंचाकर डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट रूल्स का भंग करने का काम। धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा कर के शिव भगवान के परिसर में अनलीगल दबाव बनाकर।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष