-
☰
उत्तराखंड: रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) गंगोलीहाट में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुमाऊं मंडल सह संयोजक दीपक उप्रेती के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में युवाओं न बढ़-चढ़कर भागीदारी
विस्तार
उत्तराखंड: राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) गंगोलीहाट में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुमाऊं मंडल सह संयोजक दीपक उप्रेती के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में युवाओं न बढ़-चढ़कर भागीदारी की, जिसमें कुल 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और युवाओं द्वारा किया गया यह प्रयास आपातकाल में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों में युवाओं की ऐसी भागीदारी प्रेरणादायक है। शिविर के मुख्य आयोजक दीपक उप्रेती ने बताया कि क्षेत्र में रक्त की कमी को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है। इस अवसर पर अजा मोर्चा महासचिव दर्पण कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष संजेश मेहता, महासचिव राकेश पाठक और पंकज कोठारी ने भी अपने विचार रखे। ये रहे मौजूद: शिविर में जिला मंत्री रमेश बोरा, भगवान चंद, गौरव पंत, अमित वर्मा सहित कई कार्यकर्ता और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी ऐसे जनहित के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष