Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया

- Photo by : social mdia

गुजरात  Published by: Suresh kahar , Date: 12/01/2026 06:06:09 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Suresh kahar ,
  • Date:
  • 12/01/2026 06:06:09 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: वडोदरा शहर के पानीगेट क्षेत्र में स्थित कहार समाज द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाज के उन सभी होनहार छात्रों को, जिन्होंने एसएससी परीक्षा में स

विस्तार

गुजरात: वडोदरा शहर के पानीगेट क्षेत्र में स्थित कहार समाज द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाज के उन सभी होनहार छात्रों को, जिन्होंने एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की और अपने परिश्रम, अनुशासन तथा उपलब्धि के माध्यम से कहार समाज का नाम उज्ज्वल किया, समाज के संगठन की ओर से एवार्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों, युवाओं तथा अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मंच से संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथियों ने कहा कि शिक्षा ही प्रगति और स्वावलंबन का सबसे सशक्त माध्यम है, 

और आज के युवा समाज के भविष्य के निर्माता हैं। विद्यार्थियों को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए बेहतर लक्ष्य निर्धारित करने और निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया गया। समाज ने यह भी घोषणा की कि आने वाले वर्षों में भी शिक्षा, कौशल विकास और करियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में युवाओं को सहयोग प्रदान कर समुदाय को संगठित और मजबूत बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। इस पहल से छात्र, अभिभावक और समाज के सदस्य उत्साह से भर उठे और समारोह का समापन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ।