-
☰
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह जी से एक महिला उषा साहू पति मनीराम कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर ने लिखित में शिकायत की गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह जी से एक महिला उषा साहू पति मनीराम कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर ने लिखित में शिकायत की गई। महिला का कहना है कि मोहनराज मेरे वहां पिछले ढाई वर्षो से किराए से रह रहा है और मुझे अपनी माँ मानता हूं और कहता था कि मैं तुम्हारा धर्म का बेटा हूं, लेकिन इसी धर्म के बेटे ने अघोरी साधु किशन वैष्णव और उसकी पत्नी और उसके दोनों लड़के के साथ मिलकर झूठी शादी का शुवाग रचाकर मेरे साथ 2 लाख नगद हो चार लाख के जेवर सहित 6 लाख की ठगी दिनांक 27 मार्च 2025 को की गई। यह रुपया मैंने मोहन राज के कहने पर धर्म का बेटा मानकर लोगों से उधार लिए थे कि मेरे धर्म के बेटे मोहन राज की शादी हो जाए। मोहन राज की शादी किशन वैष्णव ने राधिका उर्फ नेहा से कराई थी और 8 दिन रहकर किशन वैष्णव का कहकर घर से चली गई मेरे साथ किशन वैष्णव उसकी पत्नी उसके दोनों बेटे और मोहन राज ने झूठी शादी का झांसा देकर मेरे साथ 6 लाख की धोखा कड़ी की गई है। आज मैंने माननीय कमिश्नर महोदय से विनती की है की सभी आरोपियों पर धोखा गाड़ी का केस दर्ज कर मुझे इंसाफ दिलाया जाए इन सभी पर पुलिस कार्रवाई कर लुटेरी दुल्हन और उनके साथियों पर फिर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष