-
☰
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन दीपक गर्ग आढ़ती जी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष अग्रवाल कबाड़ी जी ने की।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन दीपक गर्ग आढ़ती जी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष अग्रवाल कबाड़ी जी ने की। खुर्जा नगर के फुलवाड़ी लॉज स्थित कैफे पर नेशनल सोशल क्लब ट्रस्ट रजिस्टर्ड की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष में होने वाले सभी कार्यक्रमों को जानकारी दी गई। जिसके बाद गत वर्ष का आय और व्यय का ब्यौरा दिया गया। इस दौरान आम सभा में चुनाव हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर यश बंसल और एडवोकेट धर्मेंद्र पाल सिंह राघव का नाम आया। जिसमें क्लब के सभी मेंबरों ने सर्व सम्मति से एडवोकेट धर्मेंद्र पाल सिंह राघव को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। सचिव पद पर विकास वर्मा और कोषाध्यक्ष पद अंकुश गर्ग निर्वाचित हुए। इस दौरान चुनाव के सभी पदों की घोषणा क्लब के गवर्नर दीपक गर्ग आढ़ती ने की और सभी मनोनीत पदाधिकारियों के हस्ताक्षर कराए गए। आगामी एक सप्ताह में कार्यकारणी का गठन और शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नेशनल सोशल क्लब के संस्थापक सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि नेशनल सोशल क्लब खुर्जा नगर में होने वाले सभी धार्मिक आयोजन और शोभायात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, क्लब की तरफ से निशुल्क पानी वितरण, पुष्प वर्षा , चाय वितरण, भोजन व्यवस्था, निर्धन और असहाय बच्चों को निशुल्क पुस्तक और खान-पान की वस्तुओं का वितरण भी करता है। नगर में सभी धार्मिक शोभायात्राओ पर पुष्प वर्षा का कैंप लगाया जाता है। इस दौरान उपस्थित लोगों में योगेश मोहन अग्रवाल, भावुक बंसल, बसंत कनोडिया, पीयूष अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, धर्मेंद पाल सिंह राघव, अंकुश गर्ग उर्फ रॉकी, सचिन अग्रवाल, शेखर वर्मा, राहुल शर्मा और दीपक गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप