-
☰
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर चीनी मिल्स (इकाई-मैजापुर) में अन्नदाताओं के कल्याण हेतु भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गोण्डा बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-मैजापुर ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस बार भी अपने अन्नदाता किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए माता शतचण्डी का पूर्ण विधि-विधान से पाठ आयोजित किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गोण्डा बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-मैजापुर ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस बार भी अपने अन्नदाता किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए माता शतचण्डी का पूर्ण विधि-विधान से पाठ आयोजित किया। यह पवित्र कार्यक्रम पूरे नौ दिनों तक चला।कार्यक्रम का समापन भव्य पूजा-अर्चना एवं महायज्ञ के साथ हुआ। यज्ञ के पश्चात् विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 किसान भाईयों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया और माता शतचण्डी का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं सामाजिक दायित्व को दर्शाने वाला भी था।यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबन्धक सन्दीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री पी.के. प्रभात, मुकेश झुनझुनवाला, ठाकुर सन्तोष सिंह, ठाकुर बालेन्द्र सिंह, संजय मिश्रा, श्रीप्रकाश सिंह सहित मिल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।यह प्रयास बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किसानों के प्रति सतत समर्पण का प्रतीक है, जो आस्था और सामाजिक एकता को मजबूत करता है।
उत्तर प्रदेश: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उप निरीक्षक राम आसरे सरोज की मौत, परिवार में कोहराम
गुजरात: वडोदरा म्यूज़ियम में ‘हेरिटेज दीपोत्सव’: 1000 से अधिक दीपकों की जगमगाहट
गुजरात: पानीगेट कहार समाज ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया
मध्य प्रदेश: महिला ने झूठी शादी कर 6 लाख की ठगी का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश: खुर्जा नेशनल सोशल क्लब की हुई वार्षिक सभा, धर्मेंद्र पाल सिंह राघव बने अध्यक्ष