Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: फतेहाबाद में सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा गांवों में संस्कार पाठशालाओं का शुभारंभ

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Ramesh Kumar , Date: 24/09/2025 04:41:45 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ramesh Kumar ,
  • Date:
  • 24/09/2025 04:41:45 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: फतेहाबाद सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार हर राज्य के प्रत्येक गांव में संस्कार पाठशालाये आरंभ की जा रही है।

विस्तार

हरियाणा: फतेहाबाद सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार हर राज्य के प्रत्येक गांव में संस्कार पाठशालाये आरंभ की जा रही है। ताकि बच्चों को संस्कार पढ़ाए जा सके। इसी कड़ी में जिला फतेहाबाद में विभिन्न गांव में संस्कार पाठशालाये शुरू की जा रही है। वहीं आज गांव के मौजीज लोगों के बीच संस्कार पाठशाला का शुभ आरम्भ करवाया गया। रमेश शाक्य ने बताया कि सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और पढ़ाई की स्टेशनरी भी निःशुल्क दी जाती है। वहीं रोहताश कुमार कसवां ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कार पाठशालाये संस्कार शिक्षक अपने घर से भी शुरू कर सकते है। चौपालों ग्राम सचिवालयों, व अन्य साझे स्थान पर भी शुरू कर सकते है। रमेश शाक्य ने बताया कि संस्कार पाठशालाये मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा रजिस्टर्ड संस्था सर्वत्र शिक्षा समिति द्वारा चलाई जा रही है, जिनका मुख्यालय नई दिल्ली है स्थित है! इस मौके पर ग्राम के अन्य लोग मौजूद रहे।


Featured News