-
☰
मध्य प्रदेश: झाबुआ के युवा विकेश मचार का डीएसपी पद पर चयन, कलेक्टर ने दी बधाई और युवाओं को प्रेरित किया
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के छोटे से गांव के युवा ने कड़ी मेहनत लग्न से ज़िले का नाम रोशन किया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के छोटे से गांव के युवा ने कड़ी मेहनत लग्न से ज़िले का नाम रोशन किया। कलेक्टर ने डीएसपी पद पर चयनित श्री विकेश मचार से भेंट कर शुभकामनाएं दी। युवा सफलता की मिसाल बनें और अन्य युवाओं को प्रेरित करें। झाबुआ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत घोषित परिणामों में झाबुआ जिले के ग्राम काकरादरा कुन्दनपुर निवासी श्री विकेश मचार का चयन उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद के लिए हुआ है। इस उल्लेखनीय सफलता पर कलेक्टर नेहा मीना ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं इस उपलब्धि को झाबुआ जिले के लिए गर्व का विषय बताया। अपर कलेक्टर श्री सी एस सोलंकी ने भी श्री मचार को पुष्पमाला पहना कर बधाई दी। भेंट के दौरान कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि विकेश मचार जैसे युवाओं की सफलता यह सिद्ध करती है कि कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि झाबुआ जैसे जनजातीय बहुल क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो केवल उचित मार्गदर्शन, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास की। कलेक्टर ने आगे कहा कि आप जैसे युवाओं की उपलब्धियाँ केवल व्यक्तिगत नहीं होतीं, बल्कि वे समाज और जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। हमें गर्व है कि झाबुआ से प्रशासनिक सेवा में नए चेहरे सामने आ रहे हैं। मैं अपेक्षा करती हूँ कि श्री विकेश जैसे युवा अपनी सफलता की कहानी साझा कर अन्य युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रोत्साहित करें। श्री विकेश मचार ने इस अवसर पर अपनी शैक्षणिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि वे एक कृषक परिवार से संबंध रखते हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके अपने ही गाँव से हुई। इसके उपरांत उन्होंने नवोदय विद्यालय, आलीराजपुर से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने इंदौर स्थित शासकीय एसजीएसआईटीएस (SGSITS) से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं में आने की प्रेरणा उन्हें सामाजिक कार्यों और जनसेवा की भावना से मिली। वर्ष 2021 में उनका चयन एमपीपीएससी की परीक्षा के माध्यम से अधीनस्थ लेखा सेवा पद के लिए हुआ था और वर्तमान में वे भोपाल में कार्यरत हैं। कार्य के साथ-साथ वे निरंतर अध्ययनरत रहे और अब 2024 में डीएसपी जैसे महत्वपूर्ण पद पर चयनित हुए हैं। श्री विकेश मचार ने झाबुआ जिले के समस्त युवाओं के लिए प्रेरणास्पद संदेश देते हुए कहा मैं अत्यंत गौरवान्वित हूँ कि झाबुआ जिले के एक छोटे से गाँव से मेरा चयन डीएसपी जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए हुआ है। यह सिद्ध करता है कि यदि संकल्प और परिश्रम हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूँ कि वे बड़े सपने देखें, स्वयं पर विश्वास रखें और कड़ी मेहनत करें। प्रशासनिक सेवाओं में सहभागिता से वे स्वयं का भविष्य संवार सकते हैं और अपने जिले का गौरव भी बढ़ा सकते हैं।