-
☰
उत्तर प्रदेश: बारादरी पुलिस ने 60 लाख की अफीम-स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बारादरी पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बारादरी पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपये कीमत की अफीम और स्मैक की खेप के साथ दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि साजिद पहले दर्जी का काम करता था। लेकिन नन्हें नामक तस्कर के संपर्क में आकर नशे का धंधा करने लगा। अच्छे पैसे कमाने के बाद उसने बरेली के फईक एन्क्लेव में तीन मंजिला मकान भी खड़ा कर लिया। वहीं रेहान पहले भी दो बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। दोनों झारखंड और मणिपुर से अफीम-स्मैक मंगाकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड तक सप्लाई करते थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया कि थाना बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना रेलवे ग्राउंड के सुनसान इलाके में नशे की बड़ी खेप खपाने की तैयारी हो रही है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से शीशगढ़ निवासी साजिद और बहेड़ी निवासी रेहान को दबोच लिया। वहीं तीन तस्कर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार तस्करों के पास से 900 ग्राम अफीम 200 ग्राम स्मैक 3.5 किलो कट पाउडर दो बाइक 94 हजार रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही गिरोह की जड़ तक पहुंचने और तस्करी से अर्जित संपत्ति की जांच कर उसे कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।