-
☰
उत्तर प्रदेश: दादरी में सब्जी व्यापारी जगन धोबी पर हमला, हाथ फ fracture और ₹5000 लूटने का आरोप, इलाके में तनाव
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: सतनाली कस्बे में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
विस्तार
हरियाणा: सतनाली कस्बे में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में गांव में स्थित सोहांसडीया धर्मशाला में आयोजन किया गया और साथ ही साथ सुंदर झांकी और रथ यात्रा का आयोजन किया । रथ यात्रा दोपहर 2 बजे सोहांसरीय धर्मशाला से होकर रेलवे रोड होते हुए , गांव के बीच से घूम कर गौशाला पहुंची और वहां से वापस लोहारू चौक होते हुए , खोखा मार्केट से रेस्ट हाउस रोड और फिर वापस धर्मशाला में पहुंची। अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हर्षोल्लास से जयंती को मनाया। इसमें अग्रवाल समाज और बाकी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए बसेसर जी , डॉ बी डी मित्तल , न , सुरेश जी मढ़ोगरिया, कन्हैया सेठ जी , संजय श्यामपुरिया , रामू सेठ नावां वाले , पितराम, विनोद , मुकेश मित्तल और युवा वर्ग में संजय और जीतू तायल जड़वा वाले , मनीष मित्तल, भानु पालीवाले और अन्य बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे। महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर पूरे कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया और उम्मीद है इस वर्ष की भांति हर वर्ष महाराज अग्रसेन की जयंती कस्बे में और भी अधिक उत्साह के साथ मनायी जाए और समाज को एक रहने के लिए प्रेरित करती रहेगी।